तेलुगू एक्टर राम चरण ने दोबारा शुरू की मेगास्टार चिरंजीवी स्टारर फिल्म ‘आचार्य’ की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 65 वर्षीय दिग्गज एक्टर चिरंजीवी तीन दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर चुके हैं. फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत से पहले फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी.

राम चरण का ट्वीट.
फिल्म में काजल अग्रवाल, सोनू सूद और पूजा हेगड़े भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. ‘आचार्य’ पहले 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण देश भर में सिनेमाघर बंद हो गए और फिल्म के निर्माताओं को इसकी रिलीज की डेट पोस्टपोन करनी पड़ी. फिल्म की कहानी एक मध्यम आयु वर्ग के समाज सुधारक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मंदिर की संपत्ति और दान के दुरुपयोग और गबन को लेकर बंदोबस्ती विभाग के खिलाफ लड़ाई शुरू करता है.
‘आचार्या’ का फर्स्ट लिरिकल सॉन्ग ‘Laahe Laahe’ 31 मार्च को रिलीज किया गया था, जो वायरल हो गया था. इस गाने को अब तक 6 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. पहले गाने को जब यूजर्स ने इतना पसंद किया है तो फिल्म को यकीनन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिलेगा. फिल्म के जरिए रियल लाइफ में बाप-बेटे की जोड़ी यानी चिरंजीवी और रामचरण पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. यही वजह है कि इस फिल्म की हर झलक के लिए दोनों के फैंस क्रेजी हैं.
(भाषा के इनपुट के साथ)