तैलंग कुल की चौदह हस्तियां होंगी सम्मानित — महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी | Fourteen personalities of Tailang clan will be honored Mahant Deepak V
जयपुरPublished: Apr 09, 2024 07:52:52 pm
तैलंग कुलम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी ने बताया की तैलंग कुलम समाज की देश भर की 14 हस्तियाँ होंगी सम्मानित, संवत 2081 हिन्दू तिथि के पंचांग का होगा विमोचन।
तैलंग कुलम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी ने बताया की तैलंग कुलम समाज की देश भर की 14 हस्तियाँ होंगी सम्मानित, संवत 2081 हिन्दू तिथि के पंचांग का होगा विमोचन। तैलंग कुलम समाज एवं तैलंग कुलम पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में 10 अप्रैल को सप्तम विद्वज्जन समारोह, विक्रम संवत 2081 के कैलेंडर का विमोचन एवम् कृति लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा। रोटरी क्लब सभा भवन पर सायं 5 बजे से आयोज्य इस समारोह में समाज के 14 विद्वानों एवम् साहित्यकारों – डा. सुषमा शर्मा, डा. नीलकंठ गोस्वामी, प्रो. प्रभाकर गोस्वामी , श्रीमती सुधा तैलंग,श्री प्रभात गोस्वामी, प. चन्द्रमोहन भट्ट, डा. श्वेत गोस्वामी, श्रीमती विभा तैलंग , श्री अमित भट्ट, प.अवधेश शर्मा, श्रीमती रेणु गोस्वामी , श्री कौशलेश गोस्वामी , श्री विशाल भट्ट एवं श्री अलंकार गोस्वामी को के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा दोनों संस्थाओं द्वारा प्रकाशित विक्रम संवत 2081 का रंगीन कैलेंडर का विमोचन तथा वर्तमान पीढ़ी के विलक्षण प्रतिभा के धनी व सर्वप्रिय प्रो. वसुधाकर गोस्वामी के व्यक्तित्व पर केंद्रित पुस्तक- “विलक्षण वसुधाकर” का लोकार्पण भी किया जाएगा। लोकार्पण स्मृतिशेष वसुधाकर जी की धर्मपत्नी श्रीमती पद्मा गोस्वामी के कर-कम्मलों से किया जाएगा।
महासचिव भानुस्वरूप गोस्वामी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि श्री संजीव भट्ट, CEO Radico Herbal (MNC) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती राधा भट्ट होंगी। समारोह की अध्यक्षता डा. नीरांजना गोस्वामी करेंगी। अध्यक्ष यदुनाथ भट्ट ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।