त्योहारी सीजन को लेकर रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर, यात्रियों के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

रवि पायक/भीलवाडा. आगामी दिनों में दीपावली, छठ पूजा त्यौहार के सीजन को देखते हुए, ट्रेनों में यात्रियों का भार बढ़ रहा है. इस परिस्थिति को देखते हुए, भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल अब पोस्ट अलर्ट मोड पर है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इस अवसर पर, रेलवे स्टेशन पर लोगों को संदेश देने और जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
इस अभियान के तहत यात्रियों को रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139, सुगम यात्रा के लिए रेलगाड़ी में अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग नहीं करने, रेल पटरी पार न करने, अवैध रास्तों से रेलवे परिसर में प्रवेश नहीं करने, किसी अनजान व्यक्ति से कोई खाने पीने का सामान नहीं लेने, विकलांग या आरक्षित डिब्बे में बिना आरक्षण की यात्रा नहीं करने, गंदगी नहीं फैलाने, प्रतिबंधित, विस्फोटक सामान रेलगाडियों में नहीं ले जाने, सुरक्षा से संबंधित कोई शिकायत होने पर हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना देने सहित लावारिस सामान के बारे में पुलिस को सूचना देने की जानकारी दी गई.
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर पर विशेष जागरूकता अभियान के तहत भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर यह अभियान चलाया गया है, जिसमें रेलवे स्टेशन पर आने और जाने वाले तमाम यात्रियों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में रेल गाडियों में बढती हुई यात्रियों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए, उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की ओर से उच्चाधिकारियों के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान यात्रियों को हर प्रकार के जानकारी दी जा रही है.
.
Tags: Bhilwara news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 16:42 IST