दवाई का बाप है यह फूल…डायबिटीज करे कंट्रोल; खुजली और रूखेपन की समस्या से दिलाए छुटकारा

Health Benefits Of Palash: हिंदू धर्म में पलाश को भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश का निवास स्थान माना जाता है. इसके अलावा पलाश के आयुर्वेदिक फायदे भी हैं. इसके फूल, पत्ता और जड़ सभी का इस्तेमाल तरह-तरह के रोगों के इलाज के लिए किया जाता है. (रिपोर्ट – रुपांशु चौधरी/हजारीबाग.)
01

टेसू या पलाश का फुल, झारखंड और उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प है. गर्मी के आगमन के साथ ही पलाश के फूल खिलने लगते हैं. इसे जंगल की आग भी कहा जाता है. पलाश को भारतीय डाकघर के टिकट पर प्रकाशित करके सम्मानित किया जा चुका है. हिंदू धर्म में पलाश को भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश का निवास स्थान माना जाता है. इसके अलावा पलाश के आयुर्वेदिक इस्तेमाल हैं, जिसके माध्यम से कई बीमारियों का निवारण होता है.
02

इस संबंध में हजारीबाग के आयुष विभाग के डॉक्टर मकरंद कुमार मिश्रा (BAMS, अनुभव 24 वर्ष) बताते हैं कि पलाश जितना देखने में आकर्षक होता है, उससे कहीं अधिक इसके आयुर्वेदिक फायदे हैं. पलाश में एसट्रिनजेंट और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं. इसके फूल, पत्ते और जड़ में कई प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता होती है.
03

पहले के समय में लोग इसका इस्तेमाल रंग बनाने के लिए करते थे, लेकिन इसका प्रयोग वात रोगों से लड़ने के मामले में सबसे कारगर है. इसके अलावा चर्म रोग, पेट में कीड़े होने, डायबिटीज और घाव को भरने में भी काफी फायदेमंद है. साथ ही इसका इस्तेमाल चेहरे की लालिमा बढ़ाने के लिए भी किया जाता है.
04

इसके फुल के अलावा पत्ते और छाल में भी कई गुण पाए जाते है. इसके सेवन के अलग अलग तरीके है. अगर किसी के पेट में कीड़े हो गए हों, तो इन दोनों के पाउडर का शहद के साथ खाली पेट सेवन करना चाहिए.
05

इसके अलावा घाव भरने के लिए पत्ते और छाल को पीसकर लेप बनाकर घाव पर लगाना चाहिए. पलाश के पत्तों के रस का सेवन करने से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. स्किन से जुड़ी समस्याओं में इसके फूलों का लेप बनाकर लगाना चाहिए. इसका पेस्ट खुजली और रूखेपन की समस्या को भी ठीक करने में कारगर है. इसमें मौजूद एसट्रिनजेंट गुण त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
अगली गैलरी
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.