Rajasthan
दवा आपूर्ति उल्लंघन करने वाली तीन फर्म पर प्रतिबंध | Ban on three firms involved in drug supply violations
नई दिल्ली की फर्म मैक्समेड लाइफ साइंसेज ने निविदा वापस लेते हुए आपूर्ति से मना कर दिया और इसका स्पष्टीकरण भी नहीं दिया। फर्म को तीन वर्ष के लिए प्रतिबंधित करने और 2 लाख की प्रतिभूति राशि जब्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी तरह वीनस सेफ्टी एंड हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड ने सर्जिकल सामग्रियों के लिए निविदा प्रस्तुत की। जिसे 10 दिन में आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए। लेकिन फर्म ने न आपूर्ति की और न ही आपूर्ति अवधि बढ़ाने की मांग की। फर्म को 2 वर्ष के लिए प्रतिबंधित करते हुए जमा कराई प्रतिभूति राशि जब्त किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। उक्त फरमों पर अनुशासनात्मक समिति की अनुशंषा पर प्रतिबंध की कार्यवाही करने और प्रतिभूति राशि जब्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके बाद ये फर्म बताई गई अवधि तक आरएमएससी में काम नहीं कर सकेगी।