National

दिल्‍ली एयरपोर्ट: टर्मिनल-1 का हुआ उद्घाटन, लेकिन शुरू न हो सकीं फ्लाइट, जानें क्‍या है बड़ी वजह

IGI Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल वन का उद्घाटन तो हो गया, लेकिन अभी तक इस नवनिर्मित टर्मिनल से फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका है. एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो टर्मिनल वन से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने में अभी दो से तीन महीने का वक्‍त लग सकता है. अब ऐसे में सवाल है कि जब टर्मिनल पूरी तरह से तैयार है तो फ्लाइट ऑपरेशन में इस देरी की आखिर वजह क्‍या है?

एयरपोर्ट ऑपरेशन से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, टर्मिनल वन से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू न हो पाने की पहली वजह ऑपरेशनल रेडीनेस एण्‍ड एयरपोर्ट ट्रांजीशन (ORAT) सर्टिफिकेशन है. दरअसल, ऑपरेशनल रेडीनेस एण्‍ड एयरपोर्ट ट्रांजीशन दो चरणों में पूरी होने वाली वह प्रक्रिया है, जिसमें एयरपोर्ट टर्मिनल में इस्‍तेमाल हुई टेक्‍नोलॉजी, इक्विपमेंट और सर्विसेज के साथ-साथ ह्यूमन डेप्लॉयमेंट की एक साथ टेस्टिंग की जाती है.

उन्‍होंने बताया कि पहले चरण में एयरपोर्ट टर्मिनल के चेकइन एरिया से लेकर एयरोब्रिज तक इस्‍तेमाल हुई सभी टेक्‍नोलॉजी, इक्विपमेंट और सिस्‍टम्‍स की टेस्टिंग की जाती है. चूंकि एयरपोर्ट में एक साथ कई एजेंसियां काम करती हैं, लिहाजा दूसरे चरण में सभी एजेंसियों के साथ मिलकर एयरपोर्ट ऑपरेशन का ट्रायल रन किया जाता है. जिससे वास्‍तवकि ऑपरेशन शुरू होने से पहले टर्मिनल सिस्‍टम में मौजूद खामियों को दूर किया जा सके.

MP Modi, PM Narendra Modi, IGI Airport, Delhi Airport, Terminal 1 inauguration, IGI Airport ORAT, CISF, Airport Security, Airport Diary, OMG story, strange story, odd news, OMG news, ajab gajab news, weird news, uncanny news, unearthly news, unreal news, ghostly news, abnormal news, Delhi Airport latest news, Delhi Airport news today, Delhi latest news, Delhi NCR news latest, Delhi NCR news, Delhi NCR news today, Delhi NCR news today hindi, Delhi NCR latest news today in hindi, Delhi NCR current news, Delhi NCR news hindi

यह भी पढ़ें: सदर बाजार से चंद मिनटों में गायब हुई 2 लड़कियां, पब्लिक टॉयलेट में मिली आखिरी लोकशन, 16 घंटों बाद मिली दोनों की… दोनों लड़कियां शाम करीब 4 बजे अपने घर से निकली थी. देर शाम तक दोनों के वापस नहीं आने पर परिजनों ने इन्‍हें खोजने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी कोई खबर नहीं मिली. तभी अगली सुबह पुलिस को … पूरा मामला जाने के लिए क्लिक करें.

सुरक्षा के लिहाज से होगी समीक्षा
वहीं, एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि ORAT सर्टिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद एयरपोर्ट ऑपरेटर टर्मिनल को सीआईएसएफ के सुपुर्द करेगा. सीआईएसएफ सबसे पहले सुरक्षा के लिहाज से पूरे टर्मिनल की समीक्षा करेगा. समीक्षा के दौरान, किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर उनको दुरुस्‍त करवाया जाएगा. इसके बाद, सीआईएसएफ यह सुनिश्चित करेगी कि टर्मिनल बिल्डिंग में कोई भी अवांछित वस्‍तु या व्‍यक्ति न हो.

MP Modi, PM Narendra Modi, IGI Airport, Delhi Airport, Terminal 1 inauguration, IGI Airport ORAT, CISF, Airport Security, Airport Diary, OMG story, strange story, odd news, OMG news, ajab gajab news, weird news, uncanny news, unearthly news, unreal news, ghostly news, abnormal news, Delhi Airport latest news, Delhi Airport news today, Delhi latest news, Delhi NCR news latest, Delhi NCR news, Delhi NCR news today, Delhi NCR news today hindi, Delhi NCR latest news today in hindi, Delhi NCR current news, Delhi NCR news hindi

यह भी पढ़ें: साहब, उसने मेरे साथ.., फरियाद सुन पंजाब पहुंची दिल्‍ली पुलिस, गेट खुलते ही दिखा कुछ ऐसा, खुली रह गईं सबकी आंखे: दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस पुलिस स्‍टेशन पहुंचे एक फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने पंजाब सहित दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाके में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

सभी सुरक्षा उपकरणों की भी होगी जांच
इसके बाद, सुरक्षा जांच के लिए इस्‍तेमाल होने वाले डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर (डीएफएमडी), हैंड हेल्‍ड मेटल डिटेक्‍टर (एचएचएमडी), एक्‍सरे मशीन, सीसीटीवी कैमरों की पोजीशन का परीक्षण सीआईएसएफ के द्वारा किया जाएगा. साथ ही, टर्मिनल में जवानों की तैनाती की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसी बीच, टर्मिनल ऑपरेशन के लिए चुने गए कर्मियों को ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍यूरिटी (बीसीएएस) एयरपोर्ट इंट्री पास जारी करेगी. 

MP Modi, PM Narendra Modi, IGI Airport, Delhi Airport, Terminal 1 inauguration, Airport Diary, OMG story, strange story, odd news, OMG news, ajab gajab news, weird news, uncanny news, unearthly news, unreal news, ghostly news, abnormal news, Delhi Airport latest news, Delhi Airport news today, Delhi latest news, Delhi NCR news latest, Delhi NCR news, Delhi NCR news today, Delhi NCR news today hindi, Delhi NCR latest news today in hindi, Delhi NCR current news, Delhi NCR news hindi

यह भी पढ़ें: जैसे ही मुंह से निकले पंजाबी बोल, खुल गई 12 साल पुरानी पोल, सामने आया लुधियाना टू लंदन का झोल: जैसे ही मेखी ने सवालों का जवाब पंजाबी भाषा में देना शुरू किया, पासपोर्ट की जांच कर रहे इमीग्रेशन अधिकारी को शक हो गया. इमीग्रेशन अधिकारी को लगा कि गुजरात में पैदा हुए हुए शख्‍स की बोली में पंजाब जैसी नफासत नहीं हो सकती और फिर… आगे की कहानी जानने के लिए क्लिक करें.

डमी ट्रायल रन के बाद शुरू होंगे ऑपरेशन
इन सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद टर्मिनल वन पर डमी ट्रायल रन‍ किए जाएंगे. जिसमें, चेक इन सिस्‍टम, बैगेज मेकअप एरिया, बैगेज ब्रेकअप एरिया, एयरोब्रिज ऑपरेशन का अंतिम परीक्षण किया जाएगा. इस बीच, उन एयरलाइंस और फ्लाइट्स का भी निर्धारण होगा, जिनका ऑपरेशन टर्मिनल वन से किया जाना है. फिलहाल, टर्मिनल वन-डी, टर्मिनल टू और टर्मिनल थ्री से फ्लाइट ऑपरेशन किए जा रहे हैं.    

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, Delhi airport, IGI airport

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj