Rajasthan
Khatu Shyamji Darabar Jaipur Ramlala Darshan | 200 किलो काजू-बादाम का बनेगा महल, विराजेंगे रामलला, अयोध्या से आए पीले चावल

जयपुरPublished: Dec 20, 2023 04:42:58 pm
Khatu Shyamji Darabar: श्याम प्रभु का पंचमेवा महल सजेगा। करीब 200 किलो ड्रायफ्रूट व विदेशी फूलों से तैयार होने वाले इस महल में श्याम प्रभु के साथ रामलला के दर्शन होंगे। महल को अयोध्या की तर्ज पर सजाया जाएगा।
200 किलो काजू-बादाम का बनेगा महल, विराजेंगे रामलला, अयोध्या से आए पीले चावल
जयपुर। शहर में श्याम प्रभु का पंचमेवा महल सजेगा। करीब 200 किलो ड्रायफ्रूट व विदेशी फूलों से तैयार होने वाले इस महल में श्याम प्रभु के साथ रामलला के दर्शन होंगे। महल को अयोध्या की तर्ज पर सजाया जाएगा। यह महल चांदपोल बाजार स्थित मंदिरश्री रामचन्द्रजी में सजाया जाएगा, इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।