Seeing The Kit Of Dry Ration, Poor Families Said, They Will Not Sleep – सूखा राशन का किट देखकर बोला गरीब परिवार, दस दिन नहीं सोएगें भूखे

महेश नगर थाना पुलिस की सार्थक पहल

कोई पतासी का ठेला लगा रहा था, तो कोई बर्गर बेचकर अपना गुजारा चला रहा था। लॉकडाउन लगने के बाद सबसे ज्यादा मार ऐसे लोगों पर पड़ी जो रोजाना ठेला लगाकर अपना गुजर बसर कर रहे थे। लॉकडाउन लगने के बाद काम धंधा ठप था। किसी के पास खाने का सामान खत्म हो चुका था, तो कोई एक एक रोटी को तरस रहा था। ऐसे में महेश नगर थानाप्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने एक पहल की। इसका सार्थक परिणाम भी सामने आया महज 24 घंटे के अंदर ही लोगों की ओर से मदद के हाथ आगे बढ़ने लगे। महेश नगर थाना पुलिस, पुलिस मित्र निशी कांत गुप्ता ओम प्रकाश अरुण कुमावत प्रिया मोदी के सहयोग से गरीब लोगों के लिए सूखा राशन का किट वितरण किया गया। इस किट में पांच से दस किलो आटा, खाना बनाने के लिए तेल, नमक मिर्च, और दाल जैसी जरूरी चीजें थे। जब टीम के लोग कच्ची बस्तियों में सूखा राशन बांटने पहुंचे तो लोगों के चेहरे पर खुशी के आंसू दिखे। इन लोगों का कहना था कि ब्याज पर पैसे लेकर किसी तरह से खाने का सामान जुटा पा रहे थे। जब उन्हें पुलिस की तरफ से मदद दी गई तो उनका कहना था कि अब दस दिन आराम से गुजरेंगे। थानाप्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि कोई भूखा ना रहे हमारा प्रयास हर गरीब बेसहारा परिवार तक खाना पहुंचाने का। इस काम मं लोग आगे बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं उनके इस प्रयास को अधिकारी लोग भी सराहना कर रहे हैं।
Show More