दिल्ली के दिल में बनेगा खास स्टेशन, 2200 कमरों का ऑफिस स्पेस, प्लेटफॉर्म से सीधे दफ्तर में रखें कदम!
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के सभी स्टेशन कुछ न कुछ खासियत समेटे हुए हैं. नई दिल्ली हो, पुरानी दिल्ली और या फिर आनंद विहार. इनके साथ ही एक और स्टेशन रीडेवलप किया जा रहा है. दिल्ली के दिल पर बनने वाले इस स्टेशन की खासियत यह होगी कि यहां पर आफिस के लिए करीब 2200 कमरे होंगे. यानी कमर्शियल रूप में यह इस जगह को उपयोग कोई भी कर सकता है. स्टेशन में आफिस बने होने सबसे बड़ा लाभ होगा कि प्लेटफार्म से सीधे आफिस पहुंचा जा सकेगा.
भारतीय रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का रीडेवलप करवा रहा है. तमाम स्टेशनों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और सुपर स्पीड से चल रहा है और जिनमें नहीं हुआ है, उनमें भी जल्दी शुरू हो जाएगा.
इन्हीं में एक एक स्टेशन राजधानी दिल्ली के बीचोंबीच बना सफदरजंग रेलवे स्टेशन है यह देश का ऐसा स्टेशन होगा जो ट्रेनों की आवाजाही के साथ बिजनेस हब भी बनेगा. यहां पर 41361 वर्ग मीटर आफिस एरिया विकसित किया जाएगा. इस एरिया में करीब 2200 कमरे होंगे. यहां आफिस आने वाले कर्मचारियों प्लेटफार्म से उतरकर सीधे आफिस पहुंच सकेंगे. उन्हें आवागमन के लिए निजी वाहन, मेट्रो या बस का सफर नहीं करना पड़ेगा. लोकल ट्रेन पकड़कर सीधा आफिस पहुंच सकेंगे. यानी समय और पैसा दोनों की बचत होगी.
इसे रीडेवलप करने में करीब 406 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. काम को स्वीकृति भी मिल चुकी है. स्टेशन बनने के बाद यहां पर नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार स्टेशन से ट्रेनें शिफ्ट की जा सकती हैं. स्टेशन एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्रों में सुधार, प्लेटफार्म कवर में वृद्धि और एस्केलेटर के अलावा स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय लोगों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना शामिल है.
.
Tags: Business news, Indian railway, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 16:53 IST