दिल्ली CM केजरीवाल से जेल में मिलने जाएंगे CM भगवंत मान और संजय सिंह, जानें कब का मिला वक्त | CM Bhagwant Mann and Sanjay Singh will go to meet Delhi CM Kejriwal in jail
बता दें कि CM मान ने तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मिलने की इच्छा जताते हुए जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखी थी। जेल के नियमों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को मुलाकात करने वालों का नाम दर्ज कराना होता है। वहीं केजरीवाल से जेल में मुलाकात करने वालों में पत्नी सुनीता केजरीवाल, दोनों बच्चे, AAP नेता संदीप पाठक और निजी सचिव का नाम था, वहीं अब इस लिस्ट में पंजाब के सीएम भगवान मान का नाम भी शामिल कर लिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट जाएंगे केजरीवाल
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उत्पाद नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी और कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी कानून का उल्लंघन नहीं है और रिमांड को “अवैध” नहीं कहा जा सकता है।
न्यायमूर्ति स्वर्णकांत शर्मा की पीठ ने कहा, ईडी के पास पर्याप्त सामग्री थी, जिसके कारण उन्हें केजरीवाल को गिरफ्तार करना पड़ा। केजरीवाल के जांच में शामिल न होने और उनके द्वारा की गई देरी का असर न्यायिक हिरासत में बंद लोगों पर भी पड़ रहा था।