Rajasthan

दिल दहला देने वाला हादसा! एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

बीकानेर. राजस्थान के शहर बीकानेर में आने वाले करणी इंडस्ट्रियल एरिया (Karni Industrial Area News) में 4 मजदूरों की मौत हो गई. मजदूरों को सेप्टी टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया था. इनमें से एक मजदूर सेप्टी टैंक के अंदर सफाई करने के लिए उतरा था. जहरीली गैस (Rajasthan gas leakage incident) के कारण उसका दम घुटने लगा. उसे बचाने के लिए उतरा अन्य मजदूर भी बेहोश हो गया. इसके बाद एक के बाद एक मजदूर टैंक में उतरते गए और चारों की मौत हो गई. मजदूरों ने वूलन मिल मालिक पर भारी लापरवाही का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक मजदूरों का यह भी कहना है कि पानी का टैंक (कुंडी) साफ करने की कहकर बुलाया था और सेप्टिक टैंक में उतार दिया. हादसे में एक मजदूर जिंदा बचा है. उसने मीडिया को पूरा आंखों देखा हाल बताया.

ऐसे बिगड़ी बात और चली गई 4 मजदूरों की जान
इस हादसे में जिंदा बचे मजदूर ने मीडिया को हादसे का आंखों देखा हाल बताया है. उसने बताया कि कुल 7 मजदूरों को फैक्ट्री में बुलाया गया था. इनमें से तीन मजदूरों को दूसरी फैक्ट्री में भेज दिया गया. बाकी के चार कृष्णा उर्फ लालचंद ,जोगाराम, कालूराम और विनोद यहां बच गए थे. सुबह 9 बजे से काम शुरू किया गया. सबसे पहले चारों ने मिलकर टैंक के पानी को खाली किया. इसके बाद दिन में करीब 3 बजे हाथ में बाल्टी थमाकर सीढ़ी के सहारे टैंक में उतरने को कहा गया.

सबसे पहले कृष्णा उर्फ लालचंद टैंक में उतरा. कृष्णा जैसे ही नीचे गया उसे चक्कर आने लगे. वह घबराकर जल्दी-जल्दी सीढ़ी चढ़ने लगा. लेकिन जल्द ही बेहोश होकर नीचे टैंक में गिर गया. यह देख अन्य मजदूर घबरा गए. कृष्णा को बचाने के लिए टैंक में उतरा कालूराम भी जल्द ही बेहोश होकर गिर गया. तीसरा साथी जोराराम भी दोनों की मदद के लिए टैंक में उतर गया. लेकिन वह भी जहरीली गैस के सामने निढाल होकर टैंक में गिर गया. तीन मजदूर अंदर गिरे तो वहां मौजूद चौथे मजदूर विनोद ने चिल्लाना शुरू कर दिया. मेरी आवाज सुनकर कृष्णा राम भी वहां पहुंचा और तीनों को बचाने के लिए टैंक में अंदर गया. कृष्णा राम भी बेहोश हो गया. आनन फानन में चारों को बाहर निकाला गया. लेकिन टैंक में ही तीन मजदूरों ने दम तोड़ (sanitation workers died) दिया था. वहीं चौथे ने अस्पताल से पहले ही जान गंवा दी.

कंपनी मालिक पर लग रहे गंभीर आरोप
बता दें कि हादसे के बाद मिल मालिक पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि मिल मालिक ने कुंडी (बीकानेर में आमतौर पर पानी के टैंक को कुंडी कहते हैं) साफ करने के लिए मजदूरों को बुलाया था. ऐसे में मजदूर भी बेफिक्र होकर टैंक में उतर गए. मजदूरों का कहना है कि हमें पहले जहरीली गैसों के बारे में नहीं बताया गया. साथ ही मजदूरों ने आरोप लगाया कि हमें सुरक्षा के लिए कुछ नहीं दिया गया. हाथ में बाल्टी थमाकर सीढ़ी के सहारे जहरीले टैंक में उतार दिया गया. मजदूरों का कहना है कि जहरीली गैस की जानकारी होती तो टैंक में नहीं उतरते. मजदूरों ने पुलिस ने मिल मालिक के खिलाफ चारों की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. सीएम अशोक गहलोत ने 4 मजदूरों की मौत पर दुख जताया है.

आपके शहर से (बीकानेर)

  • पड़ोसी युवक ने उठाया 21 साल की युवती के विश्वास का फायदा, नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप

    पड़ोसी युवक ने उठाया 21 साल की युवती के विश्वास का फायदा, नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप

  • राजस्थान में अब पृथ्वीराज फिल्म पर छिड़ा विवाद, 24 साल से चला आ रहा कॉन्ट्रोवर्सी का नाता

    राजस्थान में अब पृथ्वीराज फिल्म पर छिड़ा विवाद, 24 साल से चला आ रहा कॉन्ट्रोवर्सी का नाता

  • Good News: अब जयपुर में ले सकते हैं BH सीरीज का व्हीकल नंबर, किसी भी राज्य में कोई नहीं रोकेगा

    Good News: अब जयपुर में ले सकते हैं BH सीरीज का व्हीकल नंबर, किसी भी राज्य में कोई नहीं रोकेगा

  • बदले की आग: पहले बड़े भतीजे की हत्या कर जेल गया ताऊ, जमानत पर छूटते ही छोटे भाई पर बरसा दी गोलियां

    बदले की आग: पहले बड़े भतीजे की हत्या कर जेल गया ताऊ, जमानत पर छूटते ही छोटे भाई पर बरसा दी गोलियां

  • MP का धन कुबेर: 3500 की नौकरी करने वाला एक महीने घूमा अमेरिका, काली कमाई से किया ऐश

    MP का धन कुबेर: 3500 की नौकरी करने वाला एक महीने घूमा अमेरिका, काली कमाई से किया ऐश

  • Indian Railways: लंबी दूरी की 8 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द, देखें कौन-कौनसी गाड़ियां हैं शामिल

    Indian Railways: लंबी दूरी की 8 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द, देखें कौन-कौनसी गाड़ियां हैं शामिल

  • बेटे को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने गई थी मां, बादमाशों ने धारदार हथियारों से काट डाला, तनाव फैला

    बेटे को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने गई थी मां, बादमाशों ने धारदार हथियारों से काट डाला, तनाव फैला

  • राजस्थान सरकार को छत्तीसगढ़ में कोयला खनन की इजाजत नहीं, जानें- कहां अटका मामला?

    राजस्थान सरकार को छत्तीसगढ़ में कोयला खनन की इजाजत नहीं, जानें- कहां अटका मामला?

  • Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-जयपुर सिर्फ 2 घंटे में! 100 KM कम होगी अलवर की दूरी, जानिए पूरा रूट

    Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-जयपुर सिर्फ 2 घंटे में! 100 KM कम होगी अलवर की दूरी, जानिए पूरा रूट

  • Rajasthan के इस शहर में 22 मार्च से एक माह के लिए धारा 144 लागू, जानिए क्या पाबंदिया रहेंगी

    Rajasthan के इस शहर में 22 मार्च से एक माह के लिए धारा 144 लागू, जानिए क्या पाबंदिया रहेंगी

Tags: Bikaner news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj