दिल दहला देने वाला हादसा! एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

बीकानेर. राजस्थान के शहर बीकानेर में आने वाले करणी इंडस्ट्रियल एरिया (Karni Industrial Area News) में 4 मजदूरों की मौत हो गई. मजदूरों को सेप्टी टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया था. इनमें से एक मजदूर सेप्टी टैंक के अंदर सफाई करने के लिए उतरा था. जहरीली गैस (Rajasthan gas leakage incident) के कारण उसका दम घुटने लगा. उसे बचाने के लिए उतरा अन्य मजदूर भी बेहोश हो गया. इसके बाद एक के बाद एक मजदूर टैंक में उतरते गए और चारों की मौत हो गई. मजदूरों ने वूलन मिल मालिक पर भारी लापरवाही का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक मजदूरों का यह भी कहना है कि पानी का टैंक (कुंडी) साफ करने की कहकर बुलाया था और सेप्टिक टैंक में उतार दिया. हादसे में एक मजदूर जिंदा बचा है. उसने मीडिया को पूरा आंखों देखा हाल बताया.
ऐसे बिगड़ी बात और चली गई 4 मजदूरों की जान
इस हादसे में जिंदा बचे मजदूर ने मीडिया को हादसे का आंखों देखा हाल बताया है. उसने बताया कि कुल 7 मजदूरों को फैक्ट्री में बुलाया गया था. इनमें से तीन मजदूरों को दूसरी फैक्ट्री में भेज दिया गया. बाकी के चार कृष्णा उर्फ लालचंद ,जोगाराम, कालूराम और विनोद यहां बच गए थे. सुबह 9 बजे से काम शुरू किया गया. सबसे पहले चारों ने मिलकर टैंक के पानी को खाली किया. इसके बाद दिन में करीब 3 बजे हाथ में बाल्टी थमाकर सीढ़ी के सहारे टैंक में उतरने को कहा गया.
सबसे पहले कृष्णा उर्फ लालचंद टैंक में उतरा. कृष्णा जैसे ही नीचे गया उसे चक्कर आने लगे. वह घबराकर जल्दी-जल्दी सीढ़ी चढ़ने लगा. लेकिन जल्द ही बेहोश होकर नीचे टैंक में गिर गया. यह देख अन्य मजदूर घबरा गए. कृष्णा को बचाने के लिए टैंक में उतरा कालूराम भी जल्द ही बेहोश होकर गिर गया. तीसरा साथी जोराराम भी दोनों की मदद के लिए टैंक में उतर गया. लेकिन वह भी जहरीली गैस के सामने निढाल होकर टैंक में गिर गया. तीन मजदूर अंदर गिरे तो वहां मौजूद चौथे मजदूर विनोद ने चिल्लाना शुरू कर दिया. मेरी आवाज सुनकर कृष्णा राम भी वहां पहुंचा और तीनों को बचाने के लिए टैंक में अंदर गया. कृष्णा राम भी बेहोश हो गया. आनन फानन में चारों को बाहर निकाला गया. लेकिन टैंक में ही तीन मजदूरों ने दम तोड़ (sanitation workers died) दिया था. वहीं चौथे ने अस्पताल से पहले ही जान गंवा दी.
बीकानेर के बीछवाल क्षेत्र में करनी इंडस्ट्रियल एरिया में ऊन फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना में चार श्रमिकों की मृत्यु अत्यंत दुखद हैI शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करेंI
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 27, 2022
कंपनी मालिक पर लग रहे गंभीर आरोप
बता दें कि हादसे के बाद मिल मालिक पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि मिल मालिक ने कुंडी (बीकानेर में आमतौर पर पानी के टैंक को कुंडी कहते हैं) साफ करने के लिए मजदूरों को बुलाया था. ऐसे में मजदूर भी बेफिक्र होकर टैंक में उतर गए. मजदूरों का कहना है कि हमें पहले जहरीली गैसों के बारे में नहीं बताया गया. साथ ही मजदूरों ने आरोप लगाया कि हमें सुरक्षा के लिए कुछ नहीं दिया गया. हाथ में बाल्टी थमाकर सीढ़ी के सहारे जहरीले टैंक में उतार दिया गया. मजदूरों का कहना है कि जहरीली गैस की जानकारी होती तो टैंक में नहीं उतरते. मजदूरों ने पुलिस ने मिल मालिक के खिलाफ चारों की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. सीएम अशोक गहलोत ने 4 मजदूरों की मौत पर दुख जताया है.
आपके शहर से (बीकानेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bikaner news