दुनिया के एक अरब से ज्यादा लोगों में मोटापे की समस्या | More than one billion people in the world have the problem of obesity

शोधकर्ताओं ने चिंता जताते हुए कहा कि दुनिया में जिस तरह सभी उम्र के लोगों में मोटापे की समस्या बढ़ रही है, उससे भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा है। लोगों को अपना वजन कंट्रोल करने के उपाय करने चाहिए। ज्यादा वजन या मोटापे को कई तरह की क्रोनिक बीमारियों का कारक माना जाता है। शोध के मुताबिक ज्यादा वजन वालों में डायबिटीज, हृदय रोग और हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा हो सकता है।
15.9 करोड़ बच्चों-किशोरों पर भी खतरा रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में 15.9 करोड़ बच्चे-किशोर और 87.9 करोड़ वयस्क मोटापे के शिकार पाए गए। बच्चों के साथ बुजुर्गों में भी यह समस्या बढ़ी है। इसके अलावा तीन दशक में कम वजन से प्रभावित बच्चों और किशोरों का अनुपात लड़कियों में करीब पांच फीसदी और लडक़ों में एक तिहाई से कम हो गया। इस अवधि में कम वजन वाले वयस्कों का अनुपात भी 50 फीसदी से ज्यादा कम हुआ है।
कुपोषण की चपेट में भी करोड़ों लोग लंदन के इंपीरियल कॉलेज के प्रोफेसर और शोध के लेखक माजिद इज्जती का कहना है कि यह चिंताजनक है कि मोटापे की समस्या 1990 में दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में वयस्कों में ज्यादा देखी जा रही थी, अब स्कूल जाने वाले बच्चों और किशोरों में भी बढ़ रही है। दूसरी तरफ दुनिया के सबसे गरीब हिस्सों मे करोड़ों लोग अब भी कुपोषण से प्रभावित हैं।