Entertainment
दुल्हन सी सजी दिखीं हसीन जहां, लोगों ने पूछा सिंदूर किसके नाम का?

Mohammed Shami Wife Hasin Jahan: मोहम्मद शमी और उनकी फैमिली से विवाद के बीच उनकी पत्नी हसीन जहां की सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने तस्वीरें सुर्खियां बटोरने लगी हैं. दरअसल, उन्होंने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रही हैं कि मैं महलों में नहीं, पति के दिल में राज करती हूं. लोग फोटो देखकर पूछ रहे थे कि उन्होंने किसके नाम का सिंदूर लगाया हुआ है? शायद हसीन जहां अपने ताजा वीडियो के जरिये इस सवाल का जवाब देना चाह रही हैं.