देवा गुर्जर हत्याकांड: आरोपी भैंरू ने फुलाई पुलिस की सांसें, 100 अधिकारी और जवान जुटे हैं तलाश में
कोटा. देवा गुर्जर के हत्याकांड (Deva Gurjar murder case) में शामिल 24 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद भी कोटा पुलिस की सांसें फूली हुई हैं. वजह है इस हत्याकांड का फरार चल रहा आरोपी भैंरू गुर्जर (Conspirator Bhairu Gurjar). पुलिस भैंरू गुर्जर की तलाश में राजस्थान और इससे सटे मध्य प्रदेश के जंगलों समेत करीब 500 किलोमीटर के दायरे उसके हर संभावित ठिकानों पर दबिशें दी रही हैं लेकिन वह मिल ही नहीं रहा है. भैंरू गुर्जर की तलाश में राजस्थान पुलिस के 30 अधिकारियों समेत करीब 100 जवान जुटे हैं. लेकिन भैंरू गुर्जर पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है. भैंरू गुर्जर देवा गुर्जर हत्याकांड की साजिश की अहम कड़ी है. उसके गिरफ्त में आये बिना पुलिस के लिये इस हत्याकांड की कड़ी से कड़ी जोड़ना मुश्किल हो रहा है.
पुलिस के अनुसार वह भैंरू गुर्जर को दबोचने के लिये हर मुमकिन प्रयास कर रही है. पुलिस की टीम उसके हर एक संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. राजस्थान और इससे सटे एमपी के जंगलों को कोना-कोना छाना जा रहा है. पुलिस ने अपने सर्च ऑपरेशन का एरिया 500 किलोमीटर तक बढ़ा दिया है लेकिन भैंरू गुर्जर का सुराग नहीं लग पा रहा है.
भैंरू गुर्जर हत्या के एक मामले में पहले भी सजा काट चुका है
शातिर बदमाश भैंरू गुर्जर हत्या के एक मामले में पहले भी सजा काट चुका है. पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है. पुलिस के अनुसार उसकी सूचना देने वाला नाम गुप्त रखा जायेगा. लेकिन अभी तक कहीं से भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. भैंरू गुर्जर देवा गुर्जर हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर का बड़ा भाई है. पुलिस के सामने इस हत्याकांड की साजिश में उसका अहम रोल सामने आया है.
देवा गुर्जर की 21 दिन पहले रावतभाटा में दिनदहाड़े की गई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि देवा गुर्जर की 21 दिन पहले चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में दिनदहाड़े क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले में अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सभी आरोपियों को बारी-बारी से रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की गई है. उसके बाद सभी को जेल भिजवा दिया गया है. इस मामले में अब केवल भैंरू गुर्जर ही फरार है. देवा गुर्जर हत्याकांड की जांच एसआईटी कर रही है. भैंरू गुर्जर को पकड़ना अब पुलिस के लिये तगड़ी चुनौती हो गई है.
आपके शहर से (कोटा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chittorgarh news, Crime News, Kota news, Rajasthan news