Entertainment
‘दोनों’ के सेट पर इमोशनल हुआ देओल परिवार, धर्मेंद्र ने पोते राजवीर को गले लगकर दीं दुआएं- देखें PHOTOS

04

सेट पर सनी देओल की उपस्थिति के बारे में बात करते हुए, राजवीर ने कहा, ‘पापा पहले दिन परिवार के साथ सेट पर थे. वास्तव में, इस फिल्म ने मेरे पहले दिन को इतना खास बना दिया कि उन्होंने मेरे पहले शॉट के लिए ताली बजाई और यह मैं जिंदगीभर याद रखूंगा. बड़े पापा (धर्मेंद्रजी) भी सेट पर आए और वह ऐसे दिन आए जब मैं बहुत घबराया हुआ था. मैं अपने सबसे कठिन सीन की शूटिंग कर रहा था जो इंटरवल से पहले आता है और जब वह बिना बताए सेट पर आ गए, तो मैं आश्चर्यचकित रह गया, उनकी मौजूदगी ने मेरे आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया.’ (फोटो साभार: Viral Bhayani)