‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का खुलासा- ‘कपिल शर्मा ने फिल्म प्रमोशन से किया इंकार’, बताई ये वजह

नई दिल्ली: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) जल्द ही रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में मेकर्स अब अपनी फिल्म का प्रमोशन ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में करना चाहते थे. लेकिन जो हुआ वो काफी शॉकिंग था. ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर सप्ताह फिल्म को प्रमोट करने के लिए बड़े-बड़े स्टार्स पहुंचते हैं. लेकिन, कपिल शर्मा ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रमोशल यह कहकर करने से इंकार करने से इंकार कर दिया कि फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि वो खुद भी उनके फैन हैं लेकिन नॉन स्टार निर्देशक, लेखक और अच्छे कलाकारों की बॉलीवुड में कोई पूछ नहीं है. दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने टैग कर उन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘द कपिल शर्मा शो’ में प्रमोट करने की सलाह दी थी. उन्होंने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं फैसला नहीं ले सकता कि कपिल शर्मा शो में किसे बुलाना चाहिए. ये पूरी तरह कपिल शर्मा और उनके निर्माताओं पर निर्भर करता है. बॉलीवुड की बात करें तो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के लिए कहा था- वो राजा हैं हम रंक.’

विवेक अग्निहोत्री ने यह ट्वीट किया है. (@vivekagnihotri/twitter)
एक और ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘उन्होंने हमें अपने शो में बुलाने से इंकार कर दिया क्योंकि हमारी फिल्म में कोई बड़ा कॉमर्शियल स्टार नहीं है. बॉलीवुड में नॉन स्टार डायरेक्टर, लेखकों या अच्छे एक्टर्स की कोई पूछ नहीं है. विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी राय दे रहे हैं. कई लोग कपिल शर्मा को ट्रोल भी कर रहे हैं. हालांकि कपिल शर्मा ने इस मामले पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है.
‘द कश्मीर फाइल्स’ की बात करें तो फिल्म की कहानी 90 के दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडित के पलायन और उनकी हुई हत्या से जुड़ी फिल्म है. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक मुख्य कलाकार हैं. यह फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज होने जा रही है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Kapil sharma, The Kapil Sharma Show