Entertainment

धमाल मचाने के लिए तैयार हुए ‘बड़े मियां छोटे मियां’, हाथों में गन थामे दिखे अक्षय-टाइगर, इस दिन आएगा फिल्म का दमदार टीजर

नई दिल्ली. बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी एक्शन अवतार में नजर आएंगे. अब अक्षय कुमार ने फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह हाथ में बंदूक थामे हुए एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि किस दिन उनकी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर जारी होगा.

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के पोस्टर की झलक दिखाई है. इसमें देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ भी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में अक्षय कुमार ब्लैक टी शर्ट के ऊपर बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उनके दोनों हाथों में दो बड़ी गन है. वहीं, टाइगर श्रॉफ ने अपनी मस्कुलर बॉडी को फ्लॉन्ट किया है और हाथ में गन पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में एक्शन का डबल डोज मिलने वाला है.

Bade Miyan Chote Miyan, bade miyan chote miyan poster, bade miyan chote miyan teaser release date, Akshay Kumar, tiger shroff, akshay kumar, Tiger Shroff film, Bade Miyan Chote Miyan Akshay Kumar, akshay kumar look from bade miyan chote miyan, tiger akshay bade miyan chote miyan, bade miyan chote miyan release date, bollywood news, entertainment news in hindi

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का पोस्टर. (Instagram@akshaykumar)

इस दिन लॉन्च होगा फिल्म का टीजर
‘बड़े मियां छोटे मियां’ का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘हम बड़े पर्दे पर अपना पसंदीदा काम यानी एक्शन करने के लिए तैयार हैं’. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी इस फिल्म का टीजर 24 जनवरी को रिलीज होगा और मूवी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पिछले साल के मई महीने में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म का ऐलान किया गया था. इसके साथ ही एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दमदार एक्शन करते हुए नजर आए थे.

विदेशों में हुई फिल्म की शूटिंग
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग भारत के अलावा स्कॉटलैंड, लंदन और यूएई में हुई है. इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं, जो इससे पहले ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म ‘ओएमजी 2’ में नजर आए थे जिसमें उन्होंने भगवान शिव के दूत का रोल निभाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. वहीं, टाइगर श्रॉफ पिछले साल गणपत रिलीज हुई थी. इसमें उनके साथ कृति सैनन की जोड़ी नजर आई थी. अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा थे. हालांकि विकाल बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.

Tags: Akshay kumar, Bollywood news, Tiger Shroff

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj