Entertainment
धर्मेंद्र-रेखा की वो फिल्म, जिसमें 1 डायलॉग बोल कर छा गए थे मिथुन दा, मेकर्स को हुआ था मात्र 80 लाख का फायदा

01

नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राज एन. सिप्पी (Raj N. Sippy) बॉलीवुड में अपने फिल्म निर्देशन के काफी फेमस थे. वह ‘इंकार’,’सत्यमेव जयते’,’महादेव’, ‘सत्ते पे सत्ता’ और ‘बॉक्सर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. साल 1984 में उनकी एक फिल्म आई थी, जिसमें धर्मेंद्र लीड रोल में थे. इसके अलावा रेखा लीड एक्ट्रेस थीं. वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया था.