नई नवेली खलनायिका, 1.5 करोड़ी फिल्म से मारी एंट्री, 11 लीड एक्टर्स पर अकेले पड़ी भारी, सस्पेंस कहानी से रातोंरात मची थी सनसनी

नई दिल्ली. सिनेमा की दुनिया में हर कोई फिल्म के लीड हीरो या हीरोइन बनने का सपने देखता है. बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म में लीड किरदार मिला है और कई ऐसे भी हैं, जो पर्दे पर पहले विलेन बने, लेकिन फिर फिल्मों में लीड किरदारों की जगह ले ली. इनमें विनोद खन्ना से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक का नाम शामिल है. लेकिन क्या आप उस नई नवेली खलनायिका को जानते हैं, जिसने पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया और साथ में काम कर 11 सेलेब्स को अपनी अदाकारी से हलकान कर दिया था.
प्राण से रंजीत तक कई स्टार्स हैं, जिन्हें अपने किरदारों की वजह से उस दौर में लोग ट्रोल किया गया, जब चिट्ठी-पत्री का जमाना हुआ करते था. इस दौर में एक एक्ट्रेस ने खलनायिका बनकर फिल्मों में एंट्री ली और दर्शको को उन्हें देख मोहब्बत हो गई. 1.5 करोड़ी फिल्म की इस एक्ट्रेस ने 11 स्टार्स से सजी एक मल्टीस्टारर फिल्म में काम किया था, जिसने लागत से 5 गुना की कमाई की थी.
11 सुपरस्टार्स से सदी पहली फिल्म
मल्टीस्टारर फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर कई बनीं, लेकिन 47 साल पहले 11 सुपरस्टार्स से एक फिल्म रिलीज हुई, जिसने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी थी. इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक, हर बात इतनी रोमांचक और दिल छूने वाली थी कि अगले कई सालों तक सुपरहिट फिल्म से प्रेरित होकर कई फिल्में और सीरियल बने. ये फिल्म थी साल 1976 में ‘नागिन’.
‘नागिन’ से रीना रॉय को मिली पहचान
इस फिल्म को जब रीना ने साइन की जब वह बॉलीवुड के बेहद नई थीं. उन्हें बॉलीवुड में आए हुए केवल 4 साल ही गुजरे थे. उनकी पहली फिल्म 1972 में आई ‘जरूरत’ थी जो प्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद रीना ने उमर कैद, वरदान, जंगल में मंगल, जैसे को तैसा, ज़ख्मी और बारूद जैसी लगभग 15 फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘नागिन’ ने ही दिलाया था.

1976 की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म है.
राजकुमार कोहली ने डायरेक्ट की थी फिल्म
‘नागिन’ में उस दौर की दो हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रीना रॉय और रेखा के अलावा मुमताज और योगिता बाली भी खास रोल में थीं. फिल्म में जितेंद्र, फिरोज खान, सुनील दत्त, संजय खान, कबीर बेदी, विनोद मेहरा और अनिल धवन ने भी काम किया था. फिल्म में रीना रॉय और जितेंद्र नाग-नागिन के जोड़े के रोल में नजर आए थे. 11 सितारों से सजी इस फिल्म से रीना रॉय ने खूब सुर्खियां बटौरी थीं. इस फिल्म को डायरेक्टर राजकुमार कोहली ने शंकर मूवीज के बैनर तले डायरेक्ट किया था.
47 साल पहले फिल्म ने कमाए थे 7 करोड़
निगेटिव रोल में रीना रॉय हर एक दर्शक के दिल में उतर गई थीं. उन्होंने फिल्म में इच्छाधारी नागिन बनकर अपने नाग (जितेंद्र) के हत्यारों को ऐसा डसा कि दर्शक फिल्म खत्म होने तक सीट पर जम से गए थे. फिल्म की सस्पेंस और रोमांचक कहानी ने दर्शकों के साथ कई फिल्म मेकर्स को भी प्रभावित किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को बनाने में लगभग 1.60 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये कमाकर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म का तमिल सिनेमा में ‘नेया’ (Neeya) नाम से एक रीमेक बना था. ‘नागिन’ से प्रेरित होकर आगे कई फिल्में और टीवी शोज बने. लता मंगेशकर की आवाज में गाना ‘तेरे संग प्यार में नहीं तोड़ना’ काफी लोकप्रिय हुआ था.
खून से चिट्ठी लिख देते थे फैंस
एक बार ‘नागिन’ फिल्म के बारे में बात करते हुए रीना रॉय ने कहा था कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद उनकी लाइफ में काफी बदलाव देखा. उन्होंने एक बार ईटाइम्स के इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहता था. प्रोटेक्शन के लिए पुलिसवाले बंदूक लेकर खड़े रहते थे. यहां तक कि फिल्म का इतना जादू चला कि लोग अपने खून से चिट्ठी लिख शादी के लिए प्रपोज किया करते थे.
.
Tags: Entertainment Special, Reena Roy
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 15:11 IST