नए साल की तैयारियों के बीच कोरोना की दस्तक, अलवर में एक पॉजिटिव मरीज मिलने से अलर्ट
पीयूष पाठक/अलवर. देश में एक बार फिर से कोरोना की दस्तक होने लगीं है. राजस्थान में भी अब मरीज सामने आने लगे हैं. कोरोना के चलते अलवर जिले भर में दहशत का माहौल कोरोना के नए पेशेंट के साथ हो गया है. अलवर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि की गई है. जिसके बाद अलवर का जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया है. हाई अलर्ट के साथ लोगों को गाइडलाइन की पालना करने की सलाह भी दी गई है.
अलवर शहर के रहने वाले एक दुकानदार जयपुर में कैंसर का इलाज करवाने के लिए गया था. इस दौरान उसकी आरटीपीसीआर जांच करवाई गई, जिसमें वह जांच पॉजिटिव पाई गई. कोरोना मरीज की खबर फैलते ही अलवर शहर में हड़कंप मच गया है.अलवर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीराम शर्मा ने बताया कि अलवर शहर के ब्रह्मचारी मोहल्ला निवासी किराना दुकानदार को डेढ़ साल से कैंसर है. डॉक्टर ने इन्हें रेडियोथैरेपी कराने की सलाह दी.
21 दिसंबर को लिया गया था सैंपल
जिसके बाद वह मरीज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती होने के दौरान खांसी की शिकायत हुई. इनका 21 दिसंबर को कोरोना का सैंपल लिया गया आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. गौरतलब हैं की इस मरीज की ऑनलाइन रिपोर्ट पहले कोरोना निगेटिव थी. बाद में अस्पताल ने प्रशासन की ओर से इसे पॉजिटिव बताया गया. अभी की स्तिथि को देखते हुए डॉक्टर व स्टाफ अब मरीज को कोरोना पॉजिटिव मानकर इलाज कर रहे हैं.
परिवार का भी लिया गया सैंपल
कोरोना को लेकर अलवर में एक बार फिर बढ़ाई सतर्कता सीएमएचओ के अनुसार संक्रमण फैलने के कारण हाईरिस्क ग्रुप में शामिल बच्चे, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं की विशेष मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं. अगर किसी मरीज को अधिक जुकाम, खांसी व बुखार है तो उसकी कोरोना जांच करने और पॉजिटिवमिलने पर होम आइसोलेटेड व दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं.चिकित्सकों के अनुसार संक्रमण ज्यादा ना पहले इसको देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा परिवार के भी सैंपल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. डॉक्टरो की ओर से अभी भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
.
Tags: Covid 19 Alert, COVID 19 cases in Rajasthan, Local18
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 11:38 IST