नागौर में कहीं निकले सांप, तो याद आते हैं रामप्रसाद, TV से सीखकर 4 साल में 4000 सांपों का कर चुके रेस्क्यू
रिपोर्ट – कृष्ण कुमार
नागौर. घर के आसपास या दूरदराज के इलाकों में सांप निकलने की खबरें सुन-सुनकर नागौर के रामप्रसाद ने एक दिन सोचा कि क्यों न इस समस्या का उपाय ढूंढा जाए. टेलीविजन के विभिन्न चैनलों के कार्यक्रम देखकर उन्होंने पहले सांप पकड़ने और उसे सुरक्षित तरीके से जंगल तक छोड़ने की तकनीक सीखी. फिर उसके बाद नागौर में जब कभी सांप निकलने की खबरें आतीं, रामप्रसाद वहां पहुंच जाते. सांप को पकड़ते और उसे सुरक्षित जगह ले जाकर छोड़ देते. नागौर के रामप्रसाद को यह काम करते हुए अब चार साल हो चुके हैं. इतना अनुभव हो गया है कि कौन सा सांप जहरीला होता है और कौन नहीं.
नागौर में जहां कहीं भी सांप निकलने की खबर आती है, तो लोग सबसे पहले रामप्रसाद को याद करते हैं. लोकल 18 से बातचीत में रामप्रसाद बताते हैं कि वे अब तक कई प्रजाति के सांप पकड़ चुके हैं. अभी तक उन्होंने सबसे बड़ा आठ फीट का सांप पकड़ा है. सांप पकड़ने की शुरुआत की कहानी साझा करते हुए रामप्रसाद बताते हैं कि एक बार किसी शख्स के घर में सांप घुस गया. उन्होंने देखा कि वह शख्स सांप को मारने का प्रयास कर रहा था. रामप्रसाद ने उसे मना किया और तभी उन्हें लगा कि क्यों न सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाए. इसके बाद मैंने टीवी के जरिए सांप पकड़ना सीखा और यह काम शुरू कर दिया.
अब तक 4000 से अधिक सांपों को छोड़ा वन में
रामप्रसाद बताते हैं कि टीवी पर सांप पकड़ने का तरीका सीखने के बाद सबसे पहला सांप मैंने एक पुलिस अफसर के घर से पकड़ा. उसके बाद सिलसिला चल पड़ा. मैंने एक दिन में 10-10 सांप पकड़े हैं. कई बार दिन में चार से पांच बार सांपों को पकड़कर वन में छोड़ा है. रामप्रसाद ने बताया कि अब तक का सबसे बड़ा आठ फीट लंबा सांप बख्तासागर स्थित राजकीय विद्यालय में पकड़ा था.
ऐसे पकड़ते हैं सांप
रामप्रसाद बताते हैं कि सांप पकड़ने के लिए स्नैक कैप्चर स्टिक का उपयोग करते हैं. वहीं कई बार लकड़ी से भी सांप पकड़ते हैं. सांप पकड़ने के बाद प्लास्टिक डब्बे में उसे बंद कर देते हैं. इस डिब्बे के ऊपर छेद है, जिससे वह सांस ले सके. सांप पकड़ने के बाद वन विभाग को सूचित कर देते हैं, क्योंकि वन्य जीव नियम का पालन करना जरूरी है. वन विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार सांप को बाद में वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाता है.
.
Tags: Local18, Nagaur News
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 12:24 IST