नागौर में पहली बार इस दिन निकलेगी जाएगी ऐतिहासिक कावड़ यात्रा, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

कृष्ण कुमार/नागौर. नागौर शहर में धार्मिक उत्सव समिति की ओर से आगामी 21 अगस्त को पहली बार कावड़ यात्रा निकलेगी. इसको लेकर अब शहर में तैयारियां तेज हो गई हैं. शहर के अलग-अलग मोहल्लों में मीटिंग के दौर चल रहे हैं. नागौर में पहली बार कावड़ यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में अधिक से अधिक लोगो के जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है.
नागौर जिले में कावड़ यात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालु को जोड़कर यात्रा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर चेनार के जगावता मोहल्ले में एक मीटिंग रखी गई, जिसमें बताया कि इस कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग चाहिए. बड़ी संख्या में इस कावड़ यात्रा में शामिल हों ताकि कावड़ यात्रा ऐतिहासिक बनाई जा सके. इसी प्रकार ताऊसर में भी एक मीटिंग हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ताऊसर वासी शामिल हुए.
कावड़ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरु
कावड़ यात्रा में श्रृद्धालुओं का पंजीकरण सोमवार से शुरू किया गया है. यह चेनार, ताऊसर, पुराने अस्पताल के पास, स्वामी विवेकानंद कॉलेज और विजय वल्लभ चौराहा पर होगा. बता दे कि कावड़ यात्रा की शुरुआत धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव के परम भक्त परशुरामजी के द्वारा सावन मे शुरु की गई. ऐसी ही एक मान्यता और है कि श्रवण ने अपने माता पिता को कावड़ में बिठाकर तीर्थ यात्रा करवाने के लिए हरिद्वार लाए थे.
.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 17:21 IST