Entertainment
नाम सुन चिढ़ाते थे लोग, ‘नाक’ को लेकर भी मिले ताने, फिर नेपाली सुंदरी ने ऐसा जीता दिल कि बन गईं बॉलीवुड क्वीन

Mala Sinha Struggle: मुंबई. बीते दौर की कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिनकी खूबसूरती की तारीफ आज भी होती है. ये एक्ट्रेसेज ना सिर्फ उस दौर में पसंद की जाती थीं बल्कि इनकी फिल्में आज भी लोगों को अट्रैक्ट करती है. ऐसी ही एक खूबसूरत अदाकारा हैं माला सिन्हा. माला सिन्हा ने अपने दम पर फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बनाई और अपने दौर के सभी प्रमुख अभिनेताओं संग काम किया. माला के लिए फिल्मी दुनिया में जगह बनाना आसान नहीं था और उन्होंने शुरुआती दौर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
01

(twitter/bollywood basanti)