Entertainment
नीला-पीला छोड़ शादियों में पहने फ्लोरोसेंट कलर, देखता रह जाएगा दुल्हे का भाई
फिल्म ‘मैं हूं न…’ का वो सीन याद है, जब सुष्मिता सेन साड़ी पहनकर पहली बार कॉलेज में एंट्री मारती हैं. जब भी महिलाएं किसी फंक्शन के लिए तैयार होती हैं तो उनकी उम्मीद भी कुछ ऐसी ही होती है कि जब वो पार्टी में एंट्री लें तो हर कोई पलट-पलट कर बस उन्हें ही देखे. यही वजह है कि जब घर में शादी होती है तो महीनों पहले से ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक, तैयारियां शुरू हो जाती हैं. लेकिन कई बार शादियों में ये मनचाहा सीन उलट भी हो जाता है.