Entertainment
नुसरत भरूचा के घर में है ‘चप्पलों का खजाना’, 40-50 नहीं खोल रखी है पूरी फैक्ट्री | Nushrratt bharuccha massive shoe sandals collection factory in house picture

नुसरत के पास है ढेर सारा फुटवेयर कलेक्शन
लोगों को कपड़े, स्टाइलिश जूते, लग्जरी कार या मेकअप का कलेक्शन करने का काफी शौक होता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा को कपड़े या मेकअप की नहीं बल्कि स्टाइलिश फुटवेयर का शौक है। उनके पास सैंडल्स का ढेर सारा कलेक्शन हैं जिसमें स्नीकर्स, फ्लैट्स, हील्स, शूज और क्रॉक्स जैसै तमाम तरह के ट्रेंडी फुटवेयर शामिल हैं। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने खुद किया है।

इन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘नुश और उसकी शू फैक्ट्री’। इतने बड़े शू कलेक्शन को देखने के बाद उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं।
यह भी पढ़ें
‘पंचायत-3’ का इंतजार हुआ खत्म, OTT पर पहले सीजन के 4 साल पूरे होने पर मिला इशारा
नुसरत भरुचा का वर्क फ्रंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने 2006 में फिल्म जय संतोषी मां से डेब्यू किया था। उन्हें 2011 में निर्देशक लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से काफी पॉपुलैरिटी मिली। उन्हें आखिरी बार 2023 में आई फिल्म अकेली में देखा गया था। अब एक्ट्रेस आनेवाली फिल्म छोरी-2 में नजर आएंगी।