नौकरी पाकर खिले बेरोजगारों के चेहरे, 4000 से ज्यादा युवाओं को मिला ऑफर लेटर

पीयूष पाठक/अलवर. शहर के बाबू शोभाराम कॉलेज में आयोजित हुए जॉब फेयर में बड़ी संख्याओं में युवाओं ने हिस्सा लिया. जॉब अफेयर के लिए करीब 26 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसके लिए सुबह से ही युवा बाबू शोभाराम कॉलेज परिसर में पहुंचने लगे. जॉब फेयर में आए युवाओं को दशहरा मैदान के सामने से गेट नंबर 3 से एंट्री दी गई.
सुबह 10 बजे लोगों को एंट्री मिल गई. जहां लोग अपने डॉक्यूमेंट के साथ इंटरव्यू के लिए परिसर में लगे कंपनी की डोम के आगे पहुंचे. रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को मिले एसएमएस के आधार पर फेयर में पहुंचना है. जो युवा पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए उन युवाओं को वहां पर तुरंत रजिस्ट्रेशन करने के सहूलियत भी दी गई.
नियुक्ति पत्र मिले तो खिले चेहरे
बाबू शोभाराम कॉलेज में लगे जॉब फेयर में युवाओं का पहुंचना पूरे दिन भर लग रहा. साथ ही युवा कंपनियों में इंटरव्यू देते हुए नजर आए. जॉब फेयर में करीब 46 कंपनियों अलग-अलग कंपनियों के जरिए युवाओं को चयनित किया गया. चयनित होने वाले युवाओं को 10 हजार से ज्यादा की सैलरी कंपनी की ओर से दी जाएगी. कई चयनित युवाओं को जॉब फेयर में नियुक्ति पत्र दिए गए. जिससे नौकरी पाने वाले युवाओं के चेहरे खिल उठे.
नामी कंपनी आई जॉब फेयर में
बाबू शोभाराम कॉलेज में लग रहे जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की नामी कंपनियां इंटरव्यू के माध्यम से कैंडिडेट्स को चुन रही है इसमें स्थानीय नियोजन यथा स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल होटल कारखाना प्रबंधन निजी बैंक आदि अपनी रिक्ति के हिसाब से युवाओं को हायर कर रहे हैं. जो फिर में आए लोगों को कूपन के माध्यम से खाने का पैकेट भी दिया गया. युवाओं ने बताया कि जॉब फेयर में व्यवस्था अच्छी रही हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर कंपनियां कम दिख रही थी लेकिन यहां पर आकर कंपनियां देखी तो संख्या ज्यादा है .
युवाओं को भरोसा मिलेगी नौकरी
जॉब फेयर में आए युवाओं ने बताया कि यहां पर दूर-दूर से लोग आए हुए हैं. सभी की आशा है कि यहां आकर हमें नौकरी जरूर मिलेगी. अजमेर से आए शंकर ने बताया कि वे यहां पर ऑपरेटर की नौकरी लेने के लिए आए हैं. यहां पर यह व्यवस्था अच्छी लगी कि अगर एक कंपनी में नहीं होता है तो उसके पास दो कंपनियों का मौका और है. यहां पर निजी क्षेत्र की कई नामी कंपनियां है. कंपनियों के साथ जुड़ने पर भविष्य भी बेहतर होगा.
कई युवा ऐसे भी रहे जिन्होंने पहली बार जॉब फेयर का अनुभव किया. उनका कहना है कि यहां पर आकर अच्छा लगा. एक्सपीरियंस मिला किस तरीके से जॉब फेयर में लोग आते हैं और किस तरह से इंटरव्यू लिए जाते हैं. अभी जॉब मिल जाती है तो अच्छा है नहीं तो आगे आने वाले जॉब फेयर में इसका हमें लाभ मिलेगा.
.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 23:26 IST