Entertainment
न बादशाह, न रफ्तार, ये हैं इंडिया के सबसे अमीर रैपर? 208 करोड़ रुपये है नेट वर्थ!
02
यो यो हनी सिंह, जिन्हें पॉप म्यूजिक को हिप हॉप के साथ जोड़ने का क्रेडिट दिया जाता है, उन्हें इंडियन रैप म्यूजिक में क्रांति लाने का भी श्रेय मिला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यो यो हनी सिंह के पास दौलत-शोहरत दोनों भरपूर है. उनकी नेट वर्थ करीब 25 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 108 करोड़ रुपये है. (फोटो साभार: Instagram@yoyohoneysingh)