Entertainment
न शाहरुख, न अल्लू, ये हैं इंडिया के सबसे महंगे एक्टर, चार्ज किए 250 करोड़!

India’s Highest Paid Actor: शाहरुख खान लगातार 2 ब्लॉकबस्टर के बाद ‘डंकी’ के लिए तैयार हैं, अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ से एक बार फिर धमाका करने जा रहे हैं. ‘लियो’ के थलापति विजय लगातार 7 हिट के बाद स्टारडम की नैया पर सवार हैं. ये सभी सुपरस्टार्स एक फिल्म के लिए मोटी फीस चार्ज करते हैं, लेकिन इनमें से कोई इंडिया का सबसे महंगा एक्टर नहीं है और जो हैं, वे एक फिल्म के लिए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज कर रहे हैं.