Entertainment
पंचतत्व में विलीन हुए पंकज उधास, बैंड-बाजे और गन सैल्यूट के साथ दी गई अंतिम विदाई | Pankaj Udhas Funeral done ghazal singer have special connection with pm modi

राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई
गायक पंकज उधास पद्म श्री विजेता थे जिसके चलते मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। तिरंगे में लिपटे पंकज को बैंड-बाजे और गन सैल्यूट के साथ सलामी दी गई। गायक की अंतिम विदाई में हर किसी की आंखें नम दिखी। उनकी पत्नी और बेटी एकदम टूटी हुई नजर आईं।
यह भी पढ़ें
इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के लिए खाई कसम, वजह जान कहेंगे ये तो पागलपन है
पीएम मोदी से है खास कनेक्शन
दिलचस्प बात यह है कि पंकज उधास का परिवार राजकोट से है और वह इसी शहर में पले-बढ़े हैं और पीएम मोदी (PM Modi) ने 2002 में यहीं से अपनी पहली चुनावी जीत का जश्न मनाया था। पीएम मोदी ने मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने उन्हें भारतीय संगीत का प्रकाश स्तंभ बताया।