पग-पग पर समृद्ध विरासत… 505 संरक्षित स्मारक, महल-बावड़ियां देखने मरुधरा आ रहे लाखों मेहमान | Rajasthan Foundation Day Protected Monument

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ऐतिहासिक महत्व के 163 मॉन्यूमेंट व स्थलों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर रखा है। इनमें जयपुर सर्कल में 90 और जोधपुर सर्कल में 73 राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक है। इन राष्ट्रीय धरोहरों में अधिकतर ऐतिहासिक और अनूठी है। इनमें भी सबसे अधिक 22-22 राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक भरतपुर व अजमेर जिले में स्थित है, वहीं दूसरे नंबर पर टोंक जिला है, जहां 17 राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक है। जयपुर जिले में 9 राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक है। इनमें महल, किले, दरवाजे, मंदिर, मस्जिद आदि शामिल है। राजस्थान के सभी जिलों में ये ऐतिहासिक राष्ट्रीय महत्व की धरोहर हैं।
राज्य स्तरीय 342 संरक्षित स्मारक
प्रदेश में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के राज्य स्तरीय 342 संरक्षित स्मारक है। इनमें सबसे अधिक 65 संरक्षित स्मारक जयपुर जिले में है। राजधानी जयपुर में ही कई ऐतिहासिक संरक्षित स्मारक है, जिनमें जंतर-मंतर, आमेर महल, हवामहल, अल्बर्ट हॉल के अलावा नाहरगढ़ की बावड़ियां, पन्ना मीणा कुंड, घाट की गूणी की छतरियां, आमेर की दीवार के साथ मंदिरों के भित्ती चित्र शामिल है। वहीं जोधपुर जिले में 34 संरक्षित स्मारक है, जबकि भरतपुर जिले में 27 संरक्षित स्मारक है।
इन जिलों में सबसे अधिक राष्ट्रीय धरोहर
जिला – राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक
भरतपुर – 22
अजमेर – 22
चित्तौड़गढ़ – 14
जयपुर – 9
हनुमानगढ़ – 9
झालावाड़ – 7 इन जिलों में सबसे अधिक राज्य स्तरीय धरोहर
जिला – संरक्षित स्मारक
जयपुर – 65
जोधपुर – 34
भरतपुर – 27
बारां – 22