पढ़ाई छोड़कर सीखी चित्रकारी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर बनाई सैकड़ों पेंटिंग
राहुल मनोहर/सीकर. जिले में एक ऐसा आदमी है जो अपनी कला से समाज को जागृत करने का काम कर रहा है. यह व्यक्ति गांव व शहरों की सड़कों पर चित्र बनाकर पर्यावरण संरक्षण व महिलाएं मुद्दों को लेकर समाज को जागृत कर रहा है. इसके इस काम को लेकर जिला प्रशासन ने भी इस व्यक्ति की काफी सराहना की है. इस व्यक्ति द्वारा बनाई गए स्केच पर कार्टून औरचित्र जिला कलेक्टर सभागार में भी लगाए गए हैं. इस व्यक्ति द्वारा की गई कलाकारी देखकर हर कोई हैरान है.
सीकर जिले के अमानीपुरा गांव के निवासी कार्टूनिस्ट रघुवीर सिंह भाटी पिछले 40 साल से चित्रकारी का काम कर रहे हैं. रघुवीर सिंह भाटी ने बताया कि बचपन से ही उन्हें चित्रकारी करने का शौक है. उन्होंने पढ़ाई नहीं की लेकिन वे आज बड़े-बड़े चित्रकारों को चित्रकारी के अंदर फेल करते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने केवल दसवीं वी कक्षा तक पढ़ाई की है. उन्होंने आठवीं कक्षा में सबसे पहला चित्र 1977 में भगवान हनुमान का बनाया था. जिसके बाद उनका धीरे-धीरे चित्र बनाने में इंटरेस्ट बढ़ने लगा.
खुद ही बन गए खुद के गुरु
कार्टूनिस्ट राघवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि उन्होंने जब पहला चित्र स्कूल में बनाया तो स्कूल वालों ने उनकी काफी तारीफ की जिसके बाद वह धीरे-धीरे प्रेक्टिस करने लगे. उन्होंने किसी भी स्केच आर्टिस्ट से स्केच, कार्टूनिस्ट से कार्टून व किसी चित्रकार से चित्रकारी करना नहीं सीखी. वे धीरे-धीरे प्रैक्टिस करते रहे वे पढ़ाई से ज्यादा समय रंगों के बीच अपना समय बिताते थे.
10 साल में वहइतनेपरफेक्ट हो गए कि बड़े-बड़े चित्रकारों को टक्कर देने लगे. उन्होंने 2012 से कार्टून बनाना शुरू किया. उन्होंने सबसे पहले कार्टून पुलिस की छवि को लेकर बनाया था जोसमाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुआ था. कार्टूनिस्ट भाटी ने बताया कि उन्हें पशु पक्षियों की चित्रकारी करना का बहुत शौक है. बेहतरीन चित्रकार के लिए उन्हें तहसील स्तरीय सम्मान भी मिल चुका है.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर बनाई सैकड़ों पेंटिंग
राघवेंद्र सिंह भाटी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर अब तक सैकड़ो पेंटिंग बनाई है. इनके द्वारा बनाई हुई पेंटिंग को जिला प्रशासन ने भी सराहा है. उनकी बनाई हुई शानदार पेंटिंग को अतिथि सभागार जिला कलेक्ट्रेट में लगाया गया है. इन्होंने पिछले 3 साल से मिशन हरा-भरा मरुधरा अभियान भी चला रखा है जिसमें उन्होंने अब तक 30 से 40000 तक पौधे लगाए हैं.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 23:41 IST