पतंग के माध्यम से युवाओं ने किया चाइनीज मांझे का बहिष्कार, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का दिया संदेश
राहुल मनोहर/सीकर. जिलेभर में मकर सक्रांति पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं, मकर संक्रांति पर्व पर घरों और मंदिरों में दान-पुण्य करने सिलसिला जारी रहा. किसी ने गरीबों को खाना खिलाया, किसी ने कपड़े बांटे तो किसी ने गायों को चारा और गुड़-खिचड़ा खिलाया. दिनभर मकानों की छतों पर ये काटा वो काटा वो मारा शोर रहा. आज सुबह से ही आकाश में रंग-बिरंगी पतंगे उड़ने लगी.
युवा शाम को अंधेरा होने तक पतंग उड़ाने में तल्लीन नजर आए. लोगों ने मकानों की छतों पर ही म्यूजिक डेक मशीनें लगा ली. पतंग उड़ाने के साथ ही युवा छतों पर फिल्मी गानों की धुनों पर झूमते नजर आए. इस दौरान खाचरियावास कस्बे में युवाओं ने चाइनीज मांझे का बहिष्कार, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, नशा नहीं करने के स्लोगन लिखें पतंग उड़ाकर का आमजन क़ो जागरूकता का संदेश दिया.
पतंगबाजी के सात दिया संदेश
इससे पहले रविवार को भी सुबह छतों पर चढ़े लोग देर शाम तक पतंगबाजी में मचे रहे. वो काटा, वो मारा के शोर के बीच तिल के लड्डू और कचौड़ी-पकौड़ी के नाश्ते का दौर भी चलता रहा. अंधेरा हुआ तो लोग लालटेन वाली पतंगें उड़ाते देखे गए. इसके साथ ही जमकर आतिशबाजी भी हुई. बता दें कि मकर संक्रांति सोमवार को होने से इस बार लोगों को पतंगबाजी के लिए छुट्टी दो दिन मिल गई. ऐसे में रविवार को भी लोगों में मकर संक्रांति जैसा ही उत्साह नजर आया. पक्षियों की सुरक्षा को देखते हुए युवाओं ने मकर संक्रांति पर सुबह और शाम 4 बजे तक पतंगबाजी नहीं कर सरकार के आदेशों की पालना भी की. मकर संक्रांति पर रविवार और सोमवार को दिनभर दान-पुण्य का दौर चला.
.
Tags: Local18, Makar Sankranti, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 20:15 IST