पत्नी की आंखें और गाल काटकर मांस निकाला, जानें क्यों जानवर बन गया पति? कर्नाटक का मामला

बेंगलुरू. कर्नाटक के बेल्तांगढी में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी और बेटी को बुरी तरह घायल कर दिया. खबरों में बताया गया है कि आरोपी शराब के नशे में था और उसने पत्नी की आंखें और गाल काटकर मांस निकाल लिया. वह पहले भी कई बार अपनी पत्नी से मारपीट कर चुका था; लेकिन बीती रात जब वह शराब के नशे में घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे टोका था. पत्नी उससे शराब छोड़ने को कह रही थी. पति को शराब के नशे में धुत देखकर पत्नी ने इस पर आपत्ति जताई थी. इसको लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था. तभी पति ने जानलेवा हमला बोल दिया.
जानकारी के मुताबिक इस घटना के बारे में घायल मां- बेटी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. बेटी ने बताया कि उसका पिता शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता है. सोमवार रात को भी उसने मारपीट की. पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर उसकी आंखें और गाल काटकर मांस निकाल लिया. जब बेटी ने मां को बचाने की कोशिश की तो उसे भी घायल कर दिया था. मां-बेटी मंगलवार सुबह तक घर में बेहोश पड़ी हुई थीं. सुबह पड़ोसियों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. खबरों में कहा गया है कि पीड़िता ने इस हमले की शिकायत पुलिस में नहीं की है.
.
Tags: Crime Against woman, Crime News, Karnataka, Karnataka News
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 21:06 IST