पद्मश्री अनवर खान बहिया को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, नम हुई आंखें, VIDEO

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. पूरे देश की नजरें 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर टिकी हैं. इस खास दिन के आयोजन में विश्व भर से लोग शरीक होंगे. इस लिस्ट में एक ओर नाम जुड़ा है. जिनका नाम हैं अनवर खान बहिया. बता दें कि अनवर विश्व विख्यात लोक गायक हैं. वो भारत में पाकिस्तान की सबसे लंबी सीमा लगने वाले जिले जैसलमेर से है. हम बात कर रहे है विश्व विख्यात लोक गायक अनवर खान बहिया की.
जैसलमेर में जन्मे और बाड़मेर को अपनी कर्मभूमि बना चुके अनवर खान बहिया को साल 2021 में पद्मश्री मिला था. पद्मश्री अनवर खान उस वक़्त चर्चा में आए थे जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बाड़मेर में पद्मश्री अनवर खान के घर खाना खाने पहुंचे थे. उनकी इस यात्रा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब सुर्खियां मिली थी. अब जब पद्मश्री अनवर खान को अयोध्या धाम आने का निमंत्रण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से आया तो वह निमंत्रण पत्र को स्वीकार करते हुए खुद के आँसू नहीं रुक पाए. बाड़मेर के इंदिरा नगर में पद्मश्री अनवर खान के घर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनोहर लाल बंसल आमंत्रण लेकर पहुंचे थे.
100 से ज्यादा देशों में बिखेर चुके है अपने गायकी का जलवा
आपको बता दें कि पद्मश्री अनवर खान अब तक 100 से ज्यादा देशों में अपनी गायकी का प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों के बेहतरीन गानों में अपनी आवाज़ दी है. इनके भतीजे स्वरूप खान आज बॉलीवुड के ख्यातिप्राप्त गायक है. पद्मश्री अनवर खान बहिया बताते है कि भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. जो कि अद्भुत है.
संगीत की वजह से उन्हें रामलला से निमंत्रण आया है. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर बताते हैं कि उन्हें बहुत खुशी व गर्व है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जब उन्हें गाने का मौका मिलेगा तो वह जनकपूरी में राजा जनक विराजे, जिस घर सिदवा जन्म लियो ,महादेव को धनुष उठायो, सिदवा नमस्कार कियो.. पूरी अयोध्या राजा दशरथ घर श्रीराम चन्द्र अवतार लियो… रामचन्द्र अवतार लियो…का भजन गाएंगे.
.
Tags: Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 11:04 IST