Entertainment
परदेस में इस मशहूर एक्टर का हुआ एक्सीडेंट, टूटी हड्डी, बुरा हुआ हाल | naveen polishetty meets with a bike accident in the us fractures arm entertainment news

फेमस एक्टर नवीन पॉलीशेट्टी (Naveen Polishetty) का अमेरिका में बाइक एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में एक्टर को चोट पहुंची है जिससे रिकवर होने में समय लगेगा।
साउथ के सुपरस्टार नवीन पॉलीशेट्टी (Naveen Polishetty) हाल ही में अमेरिका में एक बाइक एक्सीडेंट का शिकार हो गए। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की जानकारी एक्टर की टीम ने दी। हालांकि नवीन ने अभी तक सोशल मीडिया पर इस बारे में कोई बयान शेयर नहीं किया है।
एक्टर ने दी ये जानकरी
नवीन पॉलीशेट्टी की टीम से मिली जानकरी के अनुसार, एक्टर का बाइक एक्सीडेंट हुआ है। इस एक्सीडेंट में एक्टर के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। उनकी टीम के एक सदस्य ने बताया, ”नवीन अमेरिका के डलास में अपनी बाइक चला रहे थे, तभी उन्होंने नियंत्रण खो दिया। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन वह फिसल गया, जिसकेकारण उनके हाथ में चोट लग गई और उनका हाथ टूट गया।”