Entertainment
परिवार के साथ जामनगर पहुंचे एटली, ओरी भी बढ़ाएंगे महफिल की शोभा

प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत अंबानी परिवार ने बुधवार (28 फरवरी ) रात ‘अन्न सेवा’ के साथ कर की. 29 फरवरी को सितारों के जामनगर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू. रानी मुखर्जी, बोनी कपूर, दीपिका और रणवीर कपूर के बाद इस लिस्ट में साउथ के हिट डायरेक्टर और अक्सर स्टार्स के साथ नजर आने वाले ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी भी पहुंच गए हैं.