पर्ची का दिखाया ऐसा चमत्कार…मंदिर का नाम ही पड़ गया ग्रेजुएट हनुमान जी मंदिर, जानें मान्यता
निखिल स्वामी/बीकानेर : माता अंजनी के पुत्र और भगवान राम भक्त बजरंगबली के आपने कई मंदिर देखे और दर्शन किए होंगे, लेकिन बीकानेर का एक ऐसा हनुमान मंदिर है जहां स्टूडेंट पास होने के लिए पर्ची देते है और फिर हनुमान जी के चमत्कार से वो स्टूडेंट ग्रेजुएट में पास हो जाता है और नौकरी लग जाती है.
हम बात कर रहे है बीकानेर के पंचसती सर्किल के पास ग्रेजुएट हनुमान जी के मंदिर की. विद्यार्थियों की श्रद्धा और सफलता दिलाने की अटूट आस्था के चलते ग्रेजुएट हनुमान मंदिर की अब खास पहचान बन गई है. इस मंदिर में सबसे ज्यादा ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट दर्शन करने आते हैं और यहां पर्ची देते हैं. इस मंदिर में IAS और IPS भी दर्शन करने के लिए आते हैं, बजरंग बली की कृपा से बहुत से छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हुई है. इस बार हनुमान जी के जन्मोत्सव पर कई तरह की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है और इस बार हनुमान जी 11000 रुपए की माला पहनाई गई है, जिसमें 100 के नोट की माला पहनाई है.
पुजारी विजय कुमार सेवग ने बताया कि यह मंदिर 56 साल पुराना है. पहले इस मंदिर का नाम मंशापूर्ण हनुमान मंदिर था. फिर इस मंदिर में आने वाले युवा भक्तों की मुरादें पूरी होती गईं और धीरे-धीरे मेडिकल और दूसरी फील्ड से पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स और डॉक्टर की संख्या हर दिन बढ़ती गई. इसी के चलते इस मंदिर का नया नाम पड़ गया ग्रेजुएट हनुमान मंदिर. मंदिर में आने वाले भक्तों में अधिकतर डॉक्टर, मेडिकल, इंजिनियरिंग और अन्य विषय की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स शामिल हैं.
पुजारी विजय ने बताया कि यहां लोगों की सभी मान्यता पूरी होती है. यहां लोग खास मान्यता लेकर आते है और स्टूडेंट्स यहां पर नारियल के साथ पर्ची में अपना रोल नंबर बांधते हैं. जिससे उनकी परीक्षा अच्छी हो और वे अच्छे नंबर से पास हो जाएंगे.
ग्रेजुएट हनुमान मंदिर के पास कई कॉलेज और कोचिंग है. जहां हजारों छात्र पढ़ते हैं. ये स्टूडेंट शाम के समय यहां हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं. यहां एक किलोमीटर के अंदर संभाग का सबसे बड़ा राजकीय डूंगर महाविद्यालय, राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, राजकीय लॉ कॉलेज, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, राजकीय नर्सिंग कॉलेज के अलावा कई निजी कॉलेज और कई निजी कोचिंग संस्थान भी हैं. इसके साथ ही यहां कई होस्टल और पीजी भी हैं. जहां हजारों स्टूडेंट पढ़ते और रहते हैं. वे स्टूडेंट अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए बाबा हनुमान जी के दर्शन करते हैं.
.
Tags: Local18, Mahavir Jayanti, Rajasthan news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 05:01 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.