पर्यटकों को बर्ड हाउस से दिखेगा अलवर का मिनी स्वरूप, शहरवासी कर सकेंगे मॉर्निंग वॉक, देखें VIDEO

पीयूष पाठक/ अलवर. अलवर जिले में वैसे तो कई पर्यटन केंद्र है, जो लोगों को आकर्षित करते हैं. लेकिन अलवर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित बाला किला जहां से पूरे अलवर शहर का विहंगम दृश्य दिखाई देता है. यह पॉइंट लोगों को काफी पसंद आता है. लेकिन अब पर्यटकों के लिए ऐसा ही एक दूसरा पॉइंट बन रहा है. इस पर्यटन पॉइंट को वन विभाग द्वारा तैयार करवाया जा रहा है. जहां से लोगों को अलवर शहर का मिनी स्वरूप दिखाई देगा. यह स्थल शहरवासियों के मॉर्निंग वॉक के लिए बनाया जा रहा है. अभी इसका कार्य चल रहा है. जल्द ही यहां का कार्य पूरा होगा. इसके बाद इस पॉइंट को पर्यटक व शहरवासियों को पाथ वे पर चलने के लिए शुरू किया जाएगा.
वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि वन विभाग की ओर से कटी घाटी क्षेत्र में नगर वन विकसित किया जा रहा है. इसमें पाथवे, वॉच टावर एवं दीवार पर वन्य जीव कलाकृति आदि तैयार करवाई गई है. अलवर शहर में शहर वासी पार्क में रोड पर सुबह व शाम को सैर करते हैं. लेकिन अब पहाड़ी क्षेत्र में भी शहर वासियों को सैर करने के लिए बर्ड हाउस में पाथ वे बनाया जा रहा है. जिस पर लोग पैदल घूम सकेंगे. यह बर्ड हाउस अलवर शहर के प्रवेश द्वार कटी घाटी पर बनाया जा रहा है. जिस से शहर में एंट्री करने वाले लोगों को शहर को लेकर अच्छी अनुभूति होगी. इसके लिए बर्ड पार्क की दीवारों पर भी विभिन्न तरह की कलाकृतियां वह वन्य जीवों की पेंटिंग्स बनवाई गई है.
पाथ वे से शहरवासियों को होगा लाभ
अलवर शहर के कटी घाटी रोड पर बन रहे बर्ड हाउस में शहर वासियों के लिए बनने वाला 1500 मीटर का पाथ वे इस तरह से बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को चढ़ाई पर चलने में भी कोई थकावट महसूस नहीं होगी. पाथवे पर चलने के बाद शहरवासी व पर्यटक ऊपर बने वॉच टावर पर पहुंचेंगे. इसके बाद वॉच टावर से यहां आने वाले लोगों को अलवर शहर का मिनी स्वरूप दिखाई देगा.
1 हजार से ज्यादा लगाए जाएंगे पौधे
बर्ड हाउस को नेचुरल तरीके का लुक देने के लिए इसमें विभिन्न तरीके के 1 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. क्षेत्र में पीपल, गूलर, बेरी, आड़ू, नीम, जंगल जलेबी सहित अन्य तरीके के पौधे लगाए जाएंगे, जिससे पहाड़ी हरी-भरी दिखाई दे.
पेंटिंग्स व कलाकृति मोहेंगी पर्यटकों का मन
अलवर शहर की कटी घाटी पर बन रहे बर्ड हाउस के बाहरी दीवारों पर की गई कलाकृति मे पैंथर, टाइगर, कोयल अन्य वन्य जीव सहित पेड़- पौधे पर अन्य तरह की कलाकृति की गई है. जो यहां से निकलने वाले लोगों का मन मोहेंगी. पेंटिंग का काम पूरा हो चुका है. अभी पाथवे व पेड़ लगाने का काम जारी है.
.
Tags: Alwar News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 12:57 IST