पलक झपकते ही पकड़ी गर्दन, भागने से पहले किया शिकार, कैमरे में कैद हुआ अविश्वसनीय दृश्य, Video

पीयूष पाठक/अलवर:- आपने शेर, बाघ को शिकार करते छोटे पर्दे पर देखा होगा, लेकिन सरिस्का टाइगर रिजर्व में मंगलवार सुबह कुछ ऐसा ही वाकिया पर्यटकों के कैमरे में कैद हुआ. जब एक लंगूर ने अपनी जान बचाने के सौ जतन किए, लेकिन तेंदुए से नहीं बच पाया. हालांकि सरिस्का में शिकार की ऐसी घटनाएं आम बात हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं पर्यटकों को मुश्किल से ही दिख पाती हैं.
सरिस्का में मंगलवार को पर्यटकों की चहल- पहल थी, सुबह के समय सदर गेट से पाण्डुपोल मुख्य रोड पर एक लंगूर के पीछे तेंदुआ तेजी से दौड़ लगाता दिखा. तेंदुए को पीछे आता देख लंगूर ने अपनी जान बचाने के लिए खूब दौड़ लगाई. लेकिन कुछ दूर दौड़ने के बाद आखिर लंगूर को तेंदुए ने रास्ते में ही दबोच लिया. इस सारे घटनाक्रम को जिप्सी चालक जयराम और नेचर गाइड राजू मीणा सहित अन्य पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया.
मंगलवार को मुख्य मार्ग पर रहती है भीड़-भाड़
सरिस्का में मंगलवार को पाण्डुपोल ऐतिहासिक हनुमान मंदिर पर जाने के लिए दर्शनार्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाता है. इस कारण बड़ी संख्या में पर्यटक सरिस्का में सदर गेट से पाण्डुपोल रोड पर जाते हैं. खास बात यह है कि अक्सर भीड़-भाड़ के दौरान बाघ एव तेंदुए दूर वन क्षेत्र में चले जाते हैं. लकिन मंगलवार को भीड़-भाड़ के बावजूद पाण्डुपोल रोड पर तेंदुए ने लंगूर का शिकार किया.
बाघ- बाघिन एवं तेंदुए हैं सरिस्का की शान
सरिस्का में वैसे तो अनेक किस्म के वाइल्ड लाइफ हैं, लेकिन बाघ- बाघिन एवं तेंदुए पर्यटकों के लिए खास हैं. वर्तमान में सरिस्का में 33 बाघ, बाघिन एवं शावक हैं. इनमें 11 बाघ, 14 बाघिन एवं 8 शावक हैं. पिछले दिनों ही बाघिन एसटी-12 ने तीन शावकों को जन्म दिया है. इन बाघों और उनके कुनबे को देखने के लिए देश- विदेश से हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं.
ये भी पढ़ें:- उधर निकली बारात..इधर दुल्हन जलकर हो गई राख, ऐसी है कुंवारों के देवता की प्रेम कहानी, जानें मान्यता
पर्यटकों ने देखा लाइव शिकार
मंगलवार को सरिस्का टाइगर रिजर्व में घूमने निकले पर्यटकों ने बताया कि पैंथर ने लंगूर का शिकार किया. यह एक अविश्वसनीय दृश्य था, क्योंकि ऐसा दृश्य पहले टेलीविजन पर ही देखा था. लेकिन सरिस्का टाइगर रिजर्व में आकर ऐसे दृश्य को लाइव देखने का मौका मिला. हालांकि सरिस्का टाइगर रिजर्व में पूरे साल कई पर्यटक आते हैं. लेकिन कभी-कभार ही बाघ, बाघिन व पैंथर को लाइव शिकार करते हुए देखना अद्भुत दृश्य है और यह बहुत कम देखने को मिलता है.
.
Tags: Alwar News, Latest viral video, Local18, Rajasthan news, Tiger hunt
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 11:36 IST