पाकिस्तान में बना देते हैं फकीर…भारत में मिलती है 3 गुना ज्यादा फीस, DON 2 के एक्टर का चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली. पाकिस्तानी एक्टर अली खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह कई हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. साल 2009 में रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘डॉन 2’ में भी अली खान ने काम किया था. वह बहुत जल्द जॉन अब्राहम की अपकमिंग मूवी ‘तेहरान’ में नजर आएंगे. कुछ समय पहले अली खान ने पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में मिलने वाली फीस को लेकर खुलकर बात की थी.
नादिर अली के पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में अली खान से पूछा गया कि शाहरुख खान की ‘डॉन 2’ के लिए उन्हें कितनी फीस मिली थी? हालांकि, उन्होंने अपनी फीस का खुलासा तो नहीं किया था लेकिन उन्हें भारत और पाकिस्तान में मिलने वाली फीस के बीच अंतर का जरूर खुलासा कर दिया. अली खान ने कहा, ‘ यहां के मुकाबले भारत में तीन गुना ज्यादा फीस मिलती है. जैसे आप यहां पर एक लाख रुपये एक दिन का लेते हैं, तो वहां पर उसी काम के लिए आपको 3 से 4 लाख रुपये मिलते हैं.
पाकिस्तान में बना देते हैं फकीर
उन्होंने आगे कहा, ‘निगोशिएट तो सब करते हैं. वहां पर फीस मिल जाती है, लेकिन यहां (पाकिस्तान) तो आपको फकीर बना देते हैं. बड़ा बुरा लगता है, बार-बार कॉल करना पड़ता है कि सर मुझे मेरे पैसे दे दीजिए. मैंने सुना है कि यहां (पाकिस्तान में) कई प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउसेस ऐसे हैं, जिनसे आप अपने पैसे मांगेंगे तो वो आपको ब्लैक लिस्ट कर देते हैं. दोबारा इनको काम ही नहीं देना है.’
.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., India Vs Pakistan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 14:29 IST