पाकिस्तान से लाई ज्योत राजस्थान में है आस्था का केंद्र, हिंगलाज माता मंदिर से आई थी ज्योत

मनमोहन सेजू, बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान के बीच लाख कटुता के बीच कभी-कभी सौहार्द की ऐसी ज्योत जलती है, जिससे दोनों देशों में बसे लोगों के बीच का भाईचारा रोशन होता नजर आता है. लगता है भारत- पाकिस्तान मुल्क भले ही आपस में बैर पाले हैं, मगर आम लोगों के दिलों में प्यार और विश्वास आज भी कायम है. ऐसा ही एक आस्था का केंद्र है बाड़मेर स्थित माता हिंगलाज का मंदिर.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित मां हिंगलाज पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में भी अपने भक्तों को दर्शन देती हैं. बाड़मेर में 5 साल पहले माता हिंगलाज का मंदिर स्थापित किया गया था. माता की ज्योति पाकिस्तान के बलूचिस्तान से 5 साल पहले थार एक्सप्रेस से लाई गई थी और यहां बाड़मेर में स्थापित की गई है. मन्दिर कमेटी के सदस्य पीताम्बर खत्री बताते है कि बाड़मेर शहर के नरगासर स्थित इस हिंगलाज माता मंदिर में 5 साल पहले थार एक्सप्रेस के जरिए पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान से अंखड ज्योत भारत लाई गई थी. खत्री समाज द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाने के बाद अंखड ज्योत लगातार प्रज्ज्वलित हो रही है.
माता के उपासक बाड़मेर शहर के नरगासर स्थित मां हिंगलाज की अंखड ज्योत के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करने की मन्नत मांगते हैं. यहां नवरात्र के दौरान 9 देवियों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री का पूजन विधि विधान से किया जाता है. नवरात्रि में बाड़मेर, उदयपुर के अलावा गुजरात व महाराष्ट्र से भी उपासक यहां पहुँचकर अंखड ज्योत के दर्शन करने आते है.
मंदिर पुजारी स्वरूप जोशी बताते है कि इस मंदिर में अंखड ज्योत के दर्शन करने के लिए उपासकों की भीड़ जमा रहती है. शारदीय नवरात्रि में माता हिंगलाज के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी की जाती है.
शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना, मां की बरसेगी कृपा
दरअसल पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रान्त के हिंगलाज में हिंगोल नदी के तट पर स्थित यह एक हिन्दू मंदिर है. यह हिन्दू देवी सती को समर्पित 51 शक्तिपीठों में से एक है. यहां इस देवी को हिंगलाज देवी या हिंगुला देवी भी कहते हैं. इस मंदिर को नानी मंदिर के नामों से भी जाना जाता है. पाकिस्तान में हिन्दू ही नहीं मुस्लिम भी इस मंदिर में दर्शन को पहुंचते हैं.
थार एक्सप्रेस के संचालन के दौरान बड़ी संख्या में भक्त हिंगलाज माता के दर्शन को पाकिस्तान जा रहे थे लेकिन जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद भारत- पाकिस्तान के बीच चलने वाली दोस्ती की सौगात थार एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब उपासक बाड़मेर स्थित माँ हिंगलाज शक्तिपीठ के दर्शन करने आते है.
.
Tags: Barmer news, Durga Pooja, India pakistan, Local18, Navratri, Rajasthan news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 06:58 IST