पापुआ न्यू गिनी में जोरदार भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 6.9 तीव्रता | Earthquake of magnitude 6.9 jolts Papua New Guinea

#BREAKING Magnitude 6.9 quake hits Papua New Guinea: USGS pic.twitter.com/qxffizgX2A
— AFP News Agency (@AFP) March 23, 2024
कितनी रही भूकंप की गहराई?
पापुआ न्यू गिनी में आज आए इस भूकंप की गहराई 35.4 किलोमीटर रही।
On 2024-03-23, at 20:22:04 (UTC), there was an earthquake around 32 km ENE of Ambunti, Papua New Guinea. The depth of the hypocenter is about 35.4km, and the magnitude of the earthquake is estimated to be about 6.9.https://t.co/xQQtO67pDC pic.twitter.com/GUTM7kY88k
— World EQ Locator (@WorldEQLocator) March 23, 2024
तेज़ झटका हुआ महसूस
पापुआ न्यू गिनी में आज आए इस भूकंप से प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के इलाकों में तेज़ झटका महसूस हुआ। हालांकि इस भूकंप की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ, पर कई घरों और इमारतों को इस भूकंप की वजह से कुछ नुकसान हुआ।
चिंता की बात है भूकंप के मामलों में वृद्धि
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में वृद्धि चिंता की बात है।
नाम ही नहीं, अपने मालिक के शब्दों को भी पहचानते हैं पालतू डॉग्स