पिंचू कपूर: कपूर खानदान के सपोर्टिंग एक्टर, जिनका हमेशा दिखा पर्दे पर घमंड

Last Updated:May 09, 2025, 04:05 IST
पिंचू कपूर, कपूर खानदान के सदस्य, ने सपोर्टिंग एक्टर के रूप में फेम हासिल किया. उन्होंने बॉबी, रोटी, अवतार और कर्ज जैसी फिल्मों में काम किया. 1989 में उनका निधन हुआ.
राज कपूर-ऋषि कपूर के खानदान का वो रईस ‘सितारा’, शशि कपूर की वजह से बन गया ‘घमंडी बाप’
हाइलाइट्स
पिंचू कपूर ने सपोर्टिंग एक्टर के रूप में फेम हासिल किया.पिंचू कपूर का निधन 28 अप्रैल 1989 को हुआ.पिंचू कपूर ने बॉबी, रोटी, अवतार और कर्ज जैसी फिल्मों में काम किया.
यूं तो कपूर खानदान में कई सितारे हुए. ज्यातार ने सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया. वो बेशक राज कपूर हो, शम्मी कपूर या ऋषि कपूर या फिर शशि कपूर. सभी ने हिंदी सिनेमा में खूब योगदान दिया और नाम कमाया. एक स्टार इस खानदान से आते हैं, जिन्होंने सुपरस्टार के तौर पर नहीं बल्कि एक सपोर्टिंग एक्टर के रूप में फेम हासिल किया. वो भी घमंडी-रौबीले पिता वाले रोल से, चलिए इस एक्टर से मिलवाते हैं.
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि पिंचू कपूर हैं जिनका जन्म साल 1927 में हुआ. उनका असली नाम लाल पुष्पेंद्र कपूर था लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया. वह रावलपिंडी में पैदा हुए थे. उनका रईस खानदान था. उस जमाने में महंगी कार से चलना, महंगे कपड़े पहनना और ठाट-बाट से रहना उनका अंदाज था.
आईएमडीबी के मुताबिक, पिंचू कपूर का कनेक्शन कपूर खानदान से था. वह पृथ्वीराज कपूर के नेफ्यू तो राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर के कजिन हैं. कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. 28 अप्रैल 1989 में मुंबई में उनका निधन हो गया.