पिता की दरिंदगी, नाबालिग बेटी से किया रेप, नाक चबाई, फिर पड़ोसी युवक ने 28 दिन की हैवानियत Rajasthan News- Jodhpur News- father raped minor daughter- Chewed victims nose


पीड़िता जब 13 साल की हुई थी तब पिता ने उसके साथ पहली बार गंदा काम किया. बाद में यह सिलसिला दो साल तक चलता रहा. (सांकेतिक तस्वीर)
Father raped from minor daughter in Jodhpur: जोधपुर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुये न केवल उससे कई बार रेप किया, बल्कि मारपीट कर उसकी नाक चबा डाली.
आरोपी युवक नाबालिग को नशे की गोलियां देकर 28 दिन तक बार-बार उससे रेप करता रहा. मामले का खुलासा होने के बाद अब पीड़िता को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी नाक की सर्जरी की गई. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.
पीड़िता की नाक चबा डाली
मामला जोधपुर के लूणी थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. यहां पिता अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी का गत दो साल से देह शोषण कर रहा था. इस दौरान वह कई बार उससे मारपीट भी करता था. बेटे ही हैवानियत से दुखी होकर दादा ने पोती को बचाने के लिये उसे पड़ोस के गांव में अलग से कमरा दिला दिया. लेकिन यहां भी दरिंदों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. दादा ने जब पीड़िता को किराये पर कमरा दिलवाया तो पड़ोसी युवक की नजर उस पर पड़ गई. उसके अपना जाल बिछाकर नाबालिग को नशीली दवायें देकर उसका देह शोषण शुरू कर दिया. आरोपी पड़ोसी युवक ने 28 दिनों तक नशे की गोलियां देकर नाबालिग लड़की के साथ कई बार रेप किया. उसके बाद पीड़िता जैसे-तैसे कर युवक के चुंगल से निकलकर घर पहुंची तो पिता ने बुरी तरह से मारपीट कर उसकी नाक तक चबा ली.आरोपी पिता पीड़िता के मां के चरित्र पर शक करता था
पीड़िता के मुताबिक आरोपी पिता उसकी मां के चरित्र पर शक करता था. इसके लिये वह उससे मारपीट भी करता था. जब वह तीन साल की थी तो मां उसे छोड़कर चली गई. उसके बाद पिता उस पर अत्याचार करने लगा. जब वह 13 साल की हुई तो पिता ने उसके साथ गंदा काम किया. बाद में जब मर्जी होता वह गंदा काम करता. उससे बचाने के लिये दादा ने पड़ोस के गांव में उसे अलग कमरा दिलवाया. वहां पड़ोसी युवक ने नशीली दवायें देकर कई बार रेप किया. घर आने के बाद वह दादा से तो कुछ नहीं कह सकी लेकिन दादी को आपबीती बतायी. इस पर बाद में पिता और युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया.
केस वापस लेने का बनाया जा रहा है दबाव
अस्पताल में किशोरी से मिलने के लिए हाल ही में कुछ लोग पहुंचे. उन्होंने पहले दादा को धमकाया फिर पीड़िता को मुह बंद रखने की धमकी दी. आरोपियों की ओर से दादा पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. केस वापस नही लेने की सूरत में अंजाम भुगतने की धमकियां दी जा रही है. लूणी पुलिस ने हैवानियत करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है. रेप करने वाले युवक की तलाश की जा रही है.