पिता 20 दिन पहले गया था कमाने विदेश, पीछे से पड़ोसियों ने 16 साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, कोहराम मचा
चूरू. चूरू शहर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित शेखावत कॉलोनी में 16 साल के एक लड़के की थप्पड़-मुक्कों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के पड़ोसियों पर लगा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के दादा की रिपोर्ट पर पड़ोसी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतक युवक के पिता महज 20 दिन पहले ही कमाने के लिए विदेश गए थे.
कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि शेखावत कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय शकूर ईलाही ने इस संबंध में रिपोर्ट दज कराई है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा मोहम्मद शरीफ कमाने के लिए 20 दिन पहले बीते 23 मार्च को ही विदेश गया है. उसके 16 वर्षीय पोते मोहम्मद अशरफ का उनके पड़ोसी असलम से तीन चार दिन पहले झगड़ा हुआ था. उस दौरान असलम ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
गली में नीचे पटककर बुरी तरह से मारा
शुक्रवार रात को करीब 9 बजे अशरफ उससे रुपये लेकर बाबू कलाल की दुकान पर मोबाइल रिचार्ज करवाने गया था. उसके बाद उसका दादा शकूर भी उसके पीछे पीछे दुकान पर चला गया. वहां असलम, कासम और जावेद भागकर आये. उन्होंने आते ही गली में दुकान के पास खड़े अशरफ उर्फ चाइनीज पर जानलेवा हमला बोल दिया. उन्होंने उसे नीचे नाली में पटक दिया और फिर लात घूसों तथा थप्पड़ों से मारपीट शुरू कर दी. शोर मचाने पर वहां मौजूद कुछ लोग दौड़कर आए. इस पर वे अशरफ को छोड़कर भाग गए.
मामूली रंजिश ने ले ली युवक की जान
उसके बाद परिजन अशरफ को अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह पड़ोसियों से मामूली झगड़ा था. उसकी वजह से आरोपी असलम पड़ोसी अशरफ से रंजिश रखता था.
.
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 12:59 IST