Rajasthan

पीएम मोदी के जैसलमेर दौरे से लेकर चुनावी बॉन्ड पर ‘सुप्रीम’ सख्ती तक, जानें राजस्थान सहित देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरें | 12 march 2024 pm modi rajasthan jaisalmer visit electoral bond supreme court directions to SBI

 

सुविचार

हमे अपनी आयु से अधिक अपनी छवि का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि छवि की आयु हमारी आयु से अधिक होती हैं

आज क्या खास



– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को आज शाम 5 बजे तक चुनाव आयोग को देना होगा चुनावी बॉन्ड का ब्योरा, सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, पालन न होने पर अवमानना की कार्यवाही


– जैसलमेर जिले में स्थित एशिया की सबसे बड़ी पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास “भारत शक्ति” आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे मौजूद


– राजस्थान से पहले प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा, अहमदाबाद में लगभग 85 हज़ार करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, साबरमती आश्रम जाकर एक आश्रम के उद्घाटन और गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान की भी करेंगे लॉन्चिंग


– राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जैसलमेर और चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे


– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर रेल मंडल के धानक्या और रेवाड़ी में बने माल गोदामों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे, वे जयपुर समेत चार स्टेशनों पर लगी वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल्स का भी उद्घाटन करेंगे


– राज्यभर के निकायों के 30 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज से हड़ताल पर रहेंगे, नई भर्ती प्रक्रिया को 2018 की तर्ज पर करने का विरोध


– राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से संस्कृत शिक्षा (कॉलेज) विभाग में पीटीआई और लाइब्रेरियन के 20-20 पदों के लिए आवेदन आज से 10 अप्रेल की रात 12 बजे तक जमा होंगे


– वेडिंग हब बन रहा राजस्थान, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजन एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा की शादी आज जयपुर में, बिज़नसमेन रक्षित केजरीवाल से बंधेंगी विवाह बंधन में


– राजस्थान की ‘लेडी डॉन’ और ‘रिवॉल्वर रानी’ के नाम से चर्चित अनुराधा चौधरी और गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी आज नई दिल्ली के द्वारका में, अलर्ट मोड पर 4 राज्यों की पुलिस और सेंट्रल एजेंसी, द्वारका कोर्ट ने जठेड़ी को दी कस्टडी पैरोल


– सेहरी के साथ आज से शुरू हुआ ‘माह-ए-रमजान’ का पहला रोजा आज, अल सुबह 5:13 बजे रोजेदारों ने की सेहरी, अब शाम 6:36 बजे इफ्तार के साथ खोला जाएगा रोजा, रोजेदार दिनभर करेंगे खुदा की इबादत

यह भी पढ़ें

क्या गहलोत-पायलट लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर आया बड़ा अपडेट?

खबरें आपके काम की

– राजस्थान पुलिस मुख्यालय की अहम एडवाइजरी, पुलिसकर्मी बनकर परिजन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने की झूठी धमकी से घबरा कर पैसे न दें, 1930 पर सूचना दें

– राजस्थान में 317 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले, जयपुर कमिश्नरेट में 28 एसीपी बदले


– सीमित संसाधनों में भी कार्मिकों की बेहतर उत्पादकता देने और बेहतर डीजल एवरेज देने के लिए राजस्थान रोडवेज को दिल्ली में मिला परिवहन उत्कृष्टता अवार्ड


– संजीवनी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दी गई राहत राजस्थान हाईकोर्ट ने 20 अप्रैल तक बढ़ाई


– पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल सात दिन के लिए स्थगित, मागों पर सकारात्मक फैसला न होने पर फिर से करेंगे पेट्रोल पंप बंद


– कोटा संभाग में सरसों व चने की सरकारी खरीद 15 मार्च से, अन्य जिलों में एक अप्रेल से शुरू होगी


– प्रतापगढ़ जिले के अरनोद इलाके में हैंडपंप पर पानी भरने गई नौ साल की बच्ची के साथ युवक ने किया बलात्कार, गंभीर हालत में उदयपुर रैफर, आरोपी फरार


यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस V/S BJP के बीच निर्दलीय MLA रविंद्र सिंह भाटी को लेकर आ गई बड़ी अपडेट

– द्वारका एक्सप्रेस वे शुरू होने से दिल्ली जयपुर के और पास हो जाएगी, दिल्ली एयरपोर्ट पर जाने वालों को गुरुग्राम के जाम से मिलेगी मुक्ति, एक घंटे की होगी बचत

– अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच संचालित हो रही ट्रेन 14 मार्च से बुधवार को छोड़ कर रोजाना चंडीगढ़ तक संचालित होगी


– यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने जयपुर-यशवंतपुर ट्रेन का किशनगढ़ में ठहराव का फैसला किया


– चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, तत्काल सुनवाई का आग्रह


– रक्षा के क्षेत्र में स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने के बावजूद भारत एशियाई देशों में बना सबसे बड़ा हथियार खरीदार, अमरीका बेच रहा सबसे ज्यादा हथियार


– भारत ने एमआईआरवी तकनीक से लैस अग्नि- 5 मिसाइल दिव्यास्त्र का किया पहला सफल फ्लाइट परीक्षण, पांच हजार किलोमीटर से ज्यादा की है रेंज


– 105 करोड़ रुपए से ज्यादा की बकाया कर वसूली को लेकर आयकर विभाग के नोटिस को कांग्रेस ने दी दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती


– बॉम्बे हाईकोर्ट का आईटी संशोधन नियम- 2023 के तहत फैक्ट चेक यूनिट्स के गठन के केंद्र सरकार के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार


– ईडी-सीबीआई जापान व सिंगापुर की तरह भ्रष्टाचार के मामलों में 100 फीसदी सजा दिलाने का प्रयास करें, कलकत्ता हाईकोर्ट की नसीहत


– वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर की तरह मध्य प्रदेश में धार की भोजशाला का भी होगा सर्वे, मंदिर या मस्जिद का होगा फैसला, इंदौर खंडपीठ का आदेश


– कथित माओवादी लिंक के मामले में प्रोफेसर जीएन साईबाबा को बरी करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, महाराष्ट्र सरकार की याचिका खारिज, रिहाई का रास्ता साफ


– शंभू और खनोरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के 28वें दिन एक और किसान की मौत, ताजा आंदोलन में यह 9वीं मौत है


– मालेगांव विस्फोट के मामले में सुनवाई के लिए तलब किए जाने का बावजूद पेश नहीं होने पर भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एनआईए कोर्ट से जमानती वारंट जारी


– केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 11 लाख कर्मचारियों को सीएपीएफ कैंटीन में मिलने वाले सामान पर जीएसटी में 50 फीसदी की छूट मिलेगी, 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा आदेश


– जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के छात्रसंघ चुनाव 22 मार्च को, 24 तक आएंगे नतीजे


– कर्नाटक में गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी में कृत्रिम रंगों से इस्तेमाल पर सरकार ने लगाई रोक, गोभी मंचूरियन के 171 में से 107 और कॉटन कैंडी के 25 में 15 नमूने जांच में फेल


– ऑस्कर अवार्ड्स में चमकी ओपनहाइमर, इस बार भारत के हाथ रहे खाली


– मौसम की सटीक जानकारी देने वाले इनसैट 3 डी एस ने काम करना शुरू किया, पृथ्वी की तस्वीरें भेजी


– भारतीय शेयर बाजार में 28 मार्च से लागू होगा टी+0 सेटलमेंट, अब ट्रेडिंग वाले दिन ही डीमैट
में आएंगे शेयर-पैसे

– सीकर जिले प्रसिद्ध खाटूधाम पर फाल्गुनी लक्खी मेला शुरू, पहले दिन ही श्याम भक्तों की लगी लंबी-लंबी कतारें, बाबा के तिलक और विशेष श्रृंगार के लिए मंदिर के कपाट कल रात दस बजे से बंद, आज शाम छह बजे खोले जाएंगे

– रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टेक्नीशियन के 9000 पदों के लिए 8 अप्रैल तक मांगे ऑनलाइन आवेदन

– संघ लोक सेवा आयोग ने नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों के लिए 27 मार्च तक मांगे ऑनलाइन आवेदन


– पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट और मैकेनिक के 433 पदों के लिए 26 मार्च तक मांगे ऑनलाइन आवेदन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj