National
Indigenous fighter aircraft Tejas will replace MiG-21 in Air Force | वायुसेना में मिग-21 की जगह लेंगे स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस

नई दिल्लीPublished: Oct 03, 2023 09:50:53 pm
– तेजस एलसीए मार्क-1ए के 83 विमानों का हो चुका सौदा, 97 और खरीदने की तैयारी
वायुसेना में मिग-21 की जगह लेंगे स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान बेड़े से सभी मिग-21 विमान साल 2025 तक विदा कर दिए जाएंगे। इन विमानों की जगह स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस लेगा। वायुसेना तेजस मार्क-1ए के 83 विमान खरीदने का दो साल पहले ही करार कर चुकी है, जबकि ऐसे ही 97 विमान और खरीदने की योजना है। इससे वायुसेना के पास 180 विमान हो जाएंगे और इनसे मिग-21 की कमी पूरी हो जाएगी। तेजस विमानों की आपूर्ति अगले साल जनवरी में होनी है।