पुलिस उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 : निर्धारित तिथि तक उपस्थिति नहीं कराई दर्ज, 8 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त | Police SI Combined Competitive Examination-2021: Appointment order of 8 candidates cancelled

चयनित आठ अभ्यर्थियों ने निर्धारित दिन तक उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। इन अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.govin पर उपलब्ध है। हालांकि, माना जा रहा है कि जिन अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश निरस्त किए गए हैं, उनका चयन फर्जी तरीके से हुआ हो, इसलिए तय सीमा में नियुक्ति के लिए नहीं पहुंचे।
एसओजी अब इस मामले की भी जांच कर सकती है। वहीं, एसआई भर्ती परीक्षा की जांच कर रही एसओजी के सामने अब यह सवाल है कि इस भर्ती परीक्षा में कितने डमी अभ्यर्थी बैठे थे। एसओजी की रडार पर करीब दो दर्जन एसआई हैं। अब इनकी अंकतालिकाएं जांचने की तैयारी है। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होंगे। जो एसआई गायब चल रहे हैं, उनकी तलाश जारी है। अधिकतर ने अपनी जगह पर बैठाए थे डमी अभ्यर्थी। वहीं, कुछ ने पेपर कॉपी कर की थी तैयारी। पेपर की कॉपी 15 से 20 लाख रुपए में मिली थी।
एसओजी ने इस मामले में रविवार को एफआईआर दर्ज की थी। उल्लेखनीय है कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद एसओजी और अन्य पुलिस एजेंसियों को 6 सरकारी भर्ती परीक्षाओं की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। उनमें से दो परीक्षाओं को रडार पर लिया गया था। दूसरी भर्ती परीक्षा एसआई की थी। जांच में दो दर्जन एसआई को रडार पर लिया गया था। उनमें से अधिकतर को उठा लिया गया है। जो फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश जारी है।