पुलिस की वर्दी पहने गणपति लाने पर शिव ठाकरे हुए Troll, फैंस ने ही लगा दी फटकार, बोले- भगवान का मजाक…

Happy Ganesh Chaturthi 2023 : आज गणेश चतुर्थी है. इस मौके पर गणपति उत्सव मनाने वाले भक्त अपने घर में गणपति यानी भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना करते हैं और सुविधानुसार उनका विसर्जन करते हैं. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के बीच भी गणपति स्थापना और विसर्जन का उत्साह बना रहता है. एक दिन पहले गणेश आचार्य और राहुल वैद्य ने अपने घर गणपति का स्वागत करते दिखे. प्रतीक सहजपाल और उर्फी जावेद ने सिद्धिविनायक जाकर गणपति का आशीर्वाद लिया.
वहीं, ‘बिग बॉस 16’ के रनरअप रहे शिव ठाकरे टीवी स्टार बन गए हैं. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में कंटेस्टेंट हैं. उन्हें एक दिन पहले गणपति मूर्ति का अनावरण करते हुए देखा गया. इसके लिए खूब आलोचना हो रही है. दरअसल, जिस गणपति की मूर्ति का अनावरण किया था, उसे पुलिस की वर्दी पहनाई गई थी.
नेटिजन्स को यह बात पसंद नहीं आई कि गणपति की मूर्ति पुलिस की यूनिफॉर्म में दिख रही थी. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शिव ठाकरे को गणेश की मूर्ति के ऊपर रखे एक बड़े लाल कपड़े को हटाते हुए देखा जा सकता है. मूर्ति को घेरे हुए पुलिस और शिव ठाकरे के फैंस भी खड़े हुए हैं.
वीडियो को देखकर नेटिजन्स ने इसकी आलोचना करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, “भगवान का मजाक नहीं बनाना चाहिए.” एक अन्य ने लिखा, “भगवान को इन लोगों ने जोकर बना रखा है.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “मुझे यह पसंद नहीं है, यह सही नहीं है… कृपया भगवान जी को उनके वास्तविक दिव्य रूप में छोड़ दें!!!”
इस बीच, शिव ठाकरे ने हाल ही में अपना 34वां जन्मदिन मनाया. अपने बर्थडे यादगार बनाने के शिव ठाकरे ने अपने करीबी दोस्तों के साथ एक सेलिब्रेशन का आयोजन किया. उनकी बर्थडे पार्टी में नायरा बनर्जी, करणवीर बोहरा, अरिजीत तनेजा, मिस्टर फैसु, साजिद खान और कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए.
.
Tags: Bigg boss, TV Actor
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 08:22 IST