National
पुस्तक मेला में ‘वैलेंटाइन डे’ पर गूंजे Love You Hindi के नारे, हिंद युग्म के स्टॉल पर ‘आई लव हिंदी’

05

विश्व पुस्तक मेले में हिंद युग्म के स्टॉल पर जे. सुशील द्वारा संपादित किताब ‘एंथ्रोपोसीन’ के विमोचन किया गया. इस मौके पर लेखक अंबिका दत्त, हिंद युग्म के प्रधान संपादक शैलेश भारतवासी, कवि रमा शंकर सिंह, केशव तिवारी, शायक आलोक, सुशील नाथ कुमार और अविनाश मिश्र मौजूद थे.